शासकीय पोलिटेकनिक पवई में हुआ कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन
डिजिटल डेस्क, पन्ना। शासकीय पोलिटेक्निक महाविद्यालय पवई में सुब्रोस लिमिटेड नोएडा द्वारा आज कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया। सुब्रोस लिमिटेड नोएडा ऑटो एयर कन्डीशनिंग जिसका उपयोग कार, ट्रक, बस रेल्वे के एसी बनाने में होता है। कंपनी मुख्य रूप से एसी के कंप्रेसर, कंडेंसनर, हीटर आदि बनाए जाने का कार्य करती है। कंपनी की स्थापना 1985 में हुई थी। शासकीय पोलिटेक्निक महाविद्यालय पवई की स्थापना 2011 में हुई थी इसके बाद प्रथम बार संस्था में प्लेसमेंट का आयोजन हो रहा है। इसमें संस्था के मैकेनिकल ब्रांच के 35 विद्यार्थी तथा इलेक्ट्रानिक्स एण्ड टेली कम्यूनिकेशन के 04 विद्यार्थी शामिल हुये। कंपनी के एचआर प्रमुख विकास कौशिक द्वारा प्लेसमेंट इंटरव्यू के पहले कंपनी के प्रोफाइल की विस्तृत जानकारी दी तथा विद्यार्थियों को उनके द्वारा पुछे गए प्रश्नों का विस्तार से उत्तर दिया। इस प्लेसमेंट में मैकेनिकल ब्रांच के 35 विद्यार्थी तथा इलेक्ट्रानिक्स एण्ड टेली कम्यूनिकेशन के 04 विद्यार्थी चयनित हुये। संस्था प्राचार्य अरविंद त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि यह संस्था में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए एक सुनहरा अवसर है जिसमें उन्हे अंतिम सेमेस्टर की अंतिम परीक्षा के साथ-साथ नौकरी का आफर प्राप्त हुआ है।
चयनित विद्यार्थियों को 03 जुलाई तक जॉइन करने का आदेश प्रदाय करते हुये उन्होने सभी चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की। इसके साथ-साथ उन्होने पवई तथा आसपास के विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में प्रवेश लेने का आग्रह भी किया। वर्तमान में पोलिटेक्निक में प्रवेश की कार्यवाही चल रही है जिससे विद्यार्थी आसानी से प्रवेश लेकर अगले तीन वर्ष में पाने पैरों पर खडा हो सकते हैं। संस्था के व्याख्याता आकाश गुप्ता ने इस पवई पोलिटेक्निक के लिए गौरव का क्षण बताते हुये सभी चयनित विद्यार्थियों के नव जीवन के लिए बधाइयाँ दी। इस प्लेसमेंट कार्य को सफल बनाने में संस्था के एन.पी. वर्मा, सन्नी कचेर प्रतिपाल सिंह, ज्ञानेन्द्र सिंह, अभिषेक नामदेव, सुरेन्द्र कुशवाहा अतिथि व्याख्याता मैकेनिकल तथा नीरज सेन अतिथि व्याख्याता मैकेनिकल के साथ- साथ राजेश सेन, घनश्याम रजक, सुशील बाल्मीक का विशेष सहयोग रहा।