पन्ना: सांसद आर्दश गांव में किसानों की फसलों की सुरक्षा के लिए दीवार व तालाब का हुआ निर्माण, जपं पन्ना के ग्राम जमुनहाई में कराये गए विभिन्न विकास कार्य
- सांसद आर्दश गांव में किसानों की फसलों की सुरक्षा के लिए दीवार व तालाब का हुआ निर्माण
- जपं पन्ना के ग्राम जमुनहाई में कराये गए विभिन्न विकास कार्य
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जनपद पंचायत पन्ना का जमुनहाई ग्राम सांसद आदर्श ग्राम है जहां पर शासन-प्रशासन द्वारा विभिन्न मदों से लाखों रूपए खर्च करते हुए विकास कार्य कराये गये हैं। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की जो योजनायें संचालित हैं उसके तहत ग्राम पंचायत के लोगों को उसका लाभ मिल सके इस उद्देश्य से उनको स्थानीय ग्राम पंचायत के द्वारा उन योजनाओं के तहत लाभ पहुंचाये जाने के लिए विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए दिये जाने का प्रयास देखने को मिल रहा है। इस ग्राम पंचायत में जो सबसे बडी समस्या थी वह थी कि यहां के किसानों की फसलें सुरक्षित करना क्योंकि जंगली जानवरों व अन्य पशुओं के द्वारा खडी फसल को नुकसान कर देना आम बात होती थी।
इसी कारण से १५ लाख रूपए की लागत से ९०० मीटर फसल सुरक्षा दीवार का निर्माण रघ्घु गौड के खेत से गुरवा गौड के खेत तक कराया गया है। इसी तरह अमृत सरोवर नवीन तालाब का निर्माण ग्राम पंचायत बाबूपुर में २५ लाख रूपए की लागत से कराया गया है ताकि इस क्षेत्र के किसानों के खेतों में पानी मिल सके। ग्राम पंचायत को हराभरा बनाने के उद्देश्य से १ लाख १३ हजार की लागत से १०० वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया है। इसी प्रकार ग्राम मठली में सामुदायिक भवन आंगनबाडी केन्द्र का जीर्णोद्धार, १८ लाख रूपए की लागत से सीसी रोड निर्माण कराय गया है। जमुनहाई ग्राम पंचायत में लगभग ९ हितग्राही मूलक योजना खेत तालाब योजना का भी लाभ दिया गया है जिनकी लागत ३५ लाख रूपए के लगभग है। पंचायत भवन में अतिरिक्त कक्ष निर्माण जिसकी लागत १ लाख ९१ हजार है।
इनका कहना है
मवेशी छोटे जानवर खेतों में नहीं जाते हैं सुरक्षा बनीं रहती है तकाई का समय बचता है।
गुरूपद दत्ता, स्थानीय निवासी
जमुनहाई से बाबूपुर तक अभी और फसल सुरक्षा दीवार बननी चाहिए ताकि किसानों की फसलें सुरक्षित हो सकें।
रज्जू गौड, स्थानीय निवासी
शासन की योजनाओं का लाभ लोगों को मिले यही हमारी प्राथमिकता है। अभी और भी कार्य कराया जाना जरूरी है जिसके लिए ग्राम पंचायत प्रयासरत है।
कुलदीप पटेल, सचिव ग्राम पंचायत जमुनहाई जपं पन्ना