जिप सर्वसाधारण सभा- खाद और बीज को लेकर सदस्य आक्रामक

वाशिम जिप सर्वसाधारण सभा- खाद और बीज को लेकर सदस्य आक्रामक

Bhaskar Hindi
Update: 2022-06-24 13:10 GMT
जिप सर्वसाधारण सभा- खाद और बीज को लेकर सदस्य आक्रामक

डिजिटल डेस्क, वाशिम. जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना व मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत डामकरीकरण हुई अनेक सड़कें बेहद खराब हो चुकी है । इस कारण जिले की सड़कों का जायज़ा लेने, किसानों को कृषि केंद्र चालकों की ओर से होनेवाली लिंकींग की परेशानी, जिले में बोगस बीजों की शिकायतें मिलने के बावजूद कृषि विभाग द्वारा कोई भी कार्रवाई न किए जाने से जिला परिषद की सर्व साधारण सभा में सदस्याें ने आक्रामक रुख अपनाते हुए अधिकारियांे से जवाब तलब किया ।

जिप के स्व. वसंतराव नाईक सभागृह में सम्पन्न हुई सभा की अध्यक्षता जिप अध्यक्ष चंद्रकांत ठाकरे ने की जबकि मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसुमना पंत, उपाध्यक्ष डा. श्याम गाभणे, शिक्षा व स्वास्थ्य सभापति चक्रधर गोटे, वित्त व निर्माणकार्य सभापति सुरेश मापारी, महिला व बालकल्याण सभापति गावंडे, समाजकल्याण सभापति देवरे प्रमुख रुप से उपस्थित थे । जिले में पीएमजीएसवाई व सीएमजीएसवाई योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में तैयार होनेवाली डामरी सड़कें बेहद निकृष्ट दर्जे की बनाई जा रही है । इस कारण सड़क कार्यों का जायज़ा लेने और जिले की भौगोलिक परिस्थिति देखते हुए ग्रामीण क्षेत्र में सिमेंट सड़कों को प्राथमिकता देने का विषय दिलीप देशमुख ने रखा, जिसे अनेक सदस्याें ने समर्थन दिया । इसी प्रकार सुधीर कव्हर ने खाद और बीजों को लेकर विषय रखा । साथही कृषि सेवा केंद्र चालकों की ओर से लिकींग को लेकर होनेवाली किसानों की लूट रोकने और खाद और बीज की आपूर्ति की ओर कृषि विभाग से ध्यान देने की बात कही । 

सुनिता कोठाले ने चिखली की ग्रामसेविका द्वारा किए गए भ्रष्टाचार मामले में उस पर क्या कार्रवाई की गई, इसे लेकर जवाब मांगा । मात्र आर्थिक अफरातफरी रहते ग्रामसेवकों को अलग-अलग न्याय क्यों ? ऐसा प्रश्न उपस्थित करते हुए नाराज़ी व्यक्त की । श्याम बढे ने राजुरा में बस्ती सुधार योजना के अंतर्गत हुए गैरव्यवहार को लेकर प्रश्न उपस्थित किया तो संध्या विरेंद्र देशमुख ने काटा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के नए भवन के लिए निधि देने की मांग की । जिले में बोगस बीज आने से अनेक किसानों की बीजों को लेकर शिकायतें मिलने का प्रश्न अरविंद इंगोले ने रखा । विषय पत्रिका के विभाग निहाय सभी 20 विषयाें पर चर्चा होने के बाद सदस्याें ने अपने-अपने विषय रखने की शुरुआत की । इस अवसर पर दिलीप देशमुख, पांडुरंग ठाकरे, सुधीर कव्हर, सुनिता कोठाले, उमेश ठाकरे, श्याम बढे, अरविंद इंगोले ने जिले के अनेक महत्वपूर्ण विषय अभ्यासपूर्व व आक्रामकता के साथ रखे । इन प्रश्नों का जवाब देते समय अधिकारियों के पसीने छूट गए । बोगस बीज और लिकींग के कारण किसानों को परेशानी होने से इस प्रश्न की ओर सदस्याें के ध्यान आकर्षित करने पर लिकींग करनेवाले कृषि सेवा केंद्राें पर ध्यान देकर शिकायत प्राप्त होते ही सम्बंधित कृषि सेवा केंद्रांे पर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश भी सभा में जिप अध्यक्ष चंद्रकांत ठाकरे ने दिए । सभा में विविध विभागाें के विभाग प्रमुखाें समेत अनेक जिप सदस्य भी उपस्थित थे ।
 

Tags:    

Similar News