बहन की शादी से लौट रहे युवकों की बाइक 20 फीट पुलिया में गिरी, तीन की मौत

बहन की शादी से लौट रहे युवकों की बाइक 20 फीट पुलिया में गिरी, तीन की मौत

Bhaskar Hindi
Update: 2019-06-20 16:46 GMT
बहन की शादी से लौट रहे युवकों की बाइक 20 फीट पुलिया में गिरी, तीन की मौत

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। मौसी की बेटी का विवाह समारोह सम्पन्न होनेे के बाद लिंगा देवर्धा से गुरुवार सुबह सिवनी अपने घर लौट रहे, तीन युवकों की बाइक अनियंत्रित होकर माल्हनवाड़ा चौक पर पुलिया से नीचे गिर गई। बीस फीट गहरी पुलिया में गिरने से बाइक सवारों के सिर पर गंभीर चोटें आने के बाद  मौके पर मौत हो गई। तीनों मृतक रिश्ते के भाई थे। राहगीरों ने दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव जिला अस्पताल पहुंचाया,जहां पोस्ट मार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंपा गया है।

जांच कर रही पुलिस

कुंडीपुरा पुलिस ने बताया कि सिवनी धनौरा के ग्राम दोंदावानी से रमेश पिता महतूलाल टेकाम (24), राहुल पिता संतकुमार उईके (22), निलेश पिता झाडूलाल इवनाती (22) बुधवार को मौसी की बेटी के शादी समारोह में शामिल होने देवर्धा लिंगा आए थे। शादी समारोह से गुरुवार सुबह लगभग चार बजे तीनों युवक बाइक से सिवनी के लिए लौट रहे थे। रास्ते में माल्हनवाड़ा चौक पर संभवत: उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे गिर गई। इस हादसे में बाइक सवार तीनों युवकों की मौके पर मौत हो गई। पुलिस यह भी संभावना जता रही है कि किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से हादसा हुआ है। हालांकि पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। 

एक सड़क पर, दो युवक नीचे गिरे

तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर घिसटती हुई सड़क किनारे पुलिया से नीचे गिर गई। पुलिस के मुताबिक बाइक में पीछे बैठा रमेश सड़क पर गिर गया। बाइक समेत राहुल और निलेश सीधे पुलिया में जा गिरे। पत्थर पर गिरने की वजह से दोनों युवकों की मौत हो गई। वहीं सिर पर चोट लगने से सड़क पर पड़े रमेश ने भी दम तोड़ दिया।

शादी समारोह में छाया मातम

इस सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत से पूरा परिवार सदमे में है। सुबह तक पूरा परिवार शादी की खुशियां मना रहा था, अब यहां मातम का सन्नाटा पसरा हुआ है। परिजनों के मुताबिक तीनों युवकों की मंशा थी कि धूप तेज होने से पहले वे सिवनी अपने घर पहुंच जाए। इस वजह से वे सुबह चार बजे बाइक से घर के लिए निकल गए थे।

Tags:    

Similar News