काटेपूर्णा अभयारण्य में मनाया गया विश्व पर्यावरण दिन

वाशिम काटेपूर्णा अभयारण्य में मनाया गया विश्व पर्यावरण दिन

Bhaskar Hindi
Update: 2022-06-08 11:59 GMT
काटेपूर्णा अभयारण्य में मनाया गया विश्व पर्यावरण दिन

डिजिटल डेस्क, वाशिम। विश्व पर्यावरण दिन का औचित्य साधकर मेलघाट व्याघ्र प्रकल्प की ओर से काटेपूर्णा अभयारण्य में मेलघाट व्याघ्र प्रकल्प की मुख्य वनसंरक्षक तथा क्षेत्र संचालक श्रीमती ज्योति बैनर्जी के मार्गदर्शन में कार्यक्रम लिया गया । कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रुप में सामाजिक वनीकरण विभाग अमरावती के वनसंरक्षक डी.पी. निकम, अकोट वन्यजीव विभाग के उपवनसंरक्षक नवकिशोर रेड्डी, वन्यजीव विभाग गुगामल के उपवनसंरक्षक सुमंत सोलंके, बुलडाणा प्रादेशिक विभाग के उपवनसंरक्षक श्री. के. अर्जुना तथा अकोला वन्यजीव विभाग के अक्षय गजभिये उपस्थित थे । 
इसवर्ष विश्व पर्यावरण दिन पर ओन्ली वन अर्थ विषय के अंतर्गत विविध गणमान्यजनों के व्याख्यान आयोजित किए गए । साथही काटेपूर्णा अभयारण्य के सूचना फलक व पोस्टर का विमोचन गणमान्यजनों के हाथों किया गया । प्रथम सत्र मंे सामाजिक वनीकरण के वनसंरक्षक डी.पी. निकम ने निसर्ग चक्र और मानव द्वारा उसे पहुंचाई गई हानी व उपाययोजना विषय पर उपस्थिताें से चर्चा की । बुलडाणा के उपवनसंरक्षक अक्षय गजभिये ने अस्वल के साथ होनेवाले मानव-प्राणी संघर्ष व उपाययोजना विषय पर सविस्तार जानकारी दी । भारतीय वन्यजीव संस्थान के संशोधक जयदीप पाटिल ने प्रकल्प के शेरों के होनेवाले स्थलांतर विषयक महत्वपूर्ण अनुभव का प्रस्तुतिकरण किया । शंकरलाल खंडेलवाल महाविद्यालय अकोला के प्रा. डा. मिलिंद शिरभाते ने जनसहभाग से पर्यावरण संवर्धन व संरक्षण को लेकर जानकारी दी तो वनपरिक्षेत्र अधिकारी पवन जाधव ने काटेपूर्णा अभयारण्य के व्यवस्थापन विषयक प्रस्तुतिकरण किया । 

इसी प्रकार मेलघाट व्याघ्र संवर्धन प्रतिष्ठान के उपजीविका विशेषज्ञ प्रफुल्ल सावरकर ने लोणार वन्यजीव अभयारण्य का परिचय विषयक जानकारी दी । अकोला वन्यजीव, अकोला प्रादेशिक व सामाजिक तथा बुलडाणा प्रादेशिक विभाग के वन व वन्यजीव संवर्धन तथा सुरक्षा को लेकर उत्कृष्ट कार्य करनेवाले वन अधिकारी, वन कर्मचारी, वनमज़दूर, इको गाईड व इस क्षेत्र में कार्यरत, उत्तम कार्य करनेवाले अशासकीय संस्था अकोला के निसर्गकट्टा संस्था व सालुंकाबाई राऊत महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया ।अध्यक्षीय मार्गदर्शन में श्रीमती ज्योति बैनर्जी ने सर्व सन्मान प्राप्त वन कर्मचारियों का अभिनंदन किया । विश्व पर्यावरण दिन मनाने की जवाबदारी काटेपूर्णा अभयारण्य के वनपरिक्षेत्र अधिकारी पवन जाधव व उनकी टीम ने अथक परिश्रम कर पूर्ण की । मेलघाट व्याघ्र संवर्धन प्रतिष्ठान के स्वप्रील बांगडे व अमरावती के मेलघाट व्याघ्र प्रकल्प वनपरिक्षेत्र अधिकारी योगेश तापस, ज्ञानगंगा अभयारण्य के वन परिक्षेत्र अधिकारी लोखंडे ने सहयोग किया । कार्यक्रम का सूत्रसंचालन प्रफुल्ल सावरकर ने किया ।

Tags:    

Similar News