घंटागाड़ी कामगारों का शनिवार से काम बंद आंदोलन

खामगांव घंटागाड़ी कामगारों का शनिवार से काम बंद आंदोलन

Bhaskar Hindi
Update: 2023-04-03 13:26 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, खामगांव. किमान वेतन मिले समेत विविध मांगो को लेकर शहर के घंटागाडी व्दारा कचरे का संकलन करने वाले कर्मचारियों शनिवार से कामबंद आंदोलन शुरू किया है। बार बार कामबंद आंदोलन करने पर भी इन कर्मचारियों के समस्या की और नगर पालिका प्रशासन की ओर से लगातार अनदेखी की जा रही है। जिस कारण इन कर्मचारियों ने फिर से कामबंद आंदोलन पुकारा है।शहर के कचरा संकलित करने के बाद भी ठेकेदार व्दारा किमान वेतन दाम नुसार वेतन दिया जाता नहीं, समय पर वेतन दिया जाता नहीं, वेतन स्लीप दि जाती नहीं, ऐसा आरोप करते शनिवार से करीबन सभी घंटागाडी कर्मचारियों ने गाडीया रावण टेकडी समिप दमकल कार्यालय सामने खडे कर कामबंद आंदोलन शुरू किया है। कचरा संकलन करने वाले कर्मचारियों के लिए केंद्र सरकार पुरस्कृत योजना की नप में अंमलबजावणी करें, सफाई कर्मचारी एवं वाहन चालक का किमान वेतन अनुसार वेतन दें, सभी कर्मचारियों को व्यक्तिगत संरक्षण किट दी जाए, इन मांगो को लेकर यह आंदोलन शुरू किया गया है। किमान वेतन देने संदर्भ में एग्रीमेट कराकर दिया जाता नहीं, जब तक यह काम बंद आंदोलन शुरू रहेगा, ऐसी चेतावनी कर्मचारियों के ओर से दी गई है।

आज दूसरे दिन भी रही घंटा गाड़िया बंद, शहर समेत परिसर में  लग रहे कचरे के ढेर

शनिवार से आरंभ हुए घंटागाड़ियों के काम बंद आंदोलन का आज दूसरा दिन था, आज भी भी घंटागाड़ियों पर के कर्मचारियों की मांगो की दखल न लिए जाने से घंटागाड़िया बंद थी। जिस कारण शहर एवं परिसर में कचरे के ढेर लग रहे है, जिस के  चलते दुकान व्यवसाई को समेत शहरवासियों को दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। घर का तथा दुकान का निकला हुआ कचरा कहा पर डाले, यह समस्या उनके सामने खडी हुई हैं, जल्द से जल्द घंटागाड़िया नियमित रूप से शुरू नहीं हुए तो यह समस्या गंभीर हो जाएगी, इस और संबधित विभाग के अधिकारी तथा ठेकेदार ने ध्यान देने की जरूरत हैं, ऐसी मांग शहरवासियों व्दारा की जा रही है।

 

Tags:    

Similar News