जंगली सुअर के हमले में महिला गंभीर

भंडारा जंगली सुअर के हमले में महिला गंभीर

Bhaskar Hindi
Update: 2023-03-16 11:59 GMT
जंगली सुअर के हमले में महिला गंभीर

डिजिटल डेस्क, भंडारा. जंगली जानवरों को गांव तथा खेत परिसर में देखे जाने के कारण किसान तथा मजदूरों में दहशत है। गांव के पास खेत में ही जंगली सुअर का अधिवास होकर खेत में छिपे रहते हैं। वलनी तहसील के बोरगांव खेत परिसर में सुबह 10.30 बजे के दौरान सविता शंकर सेलोकर यह महिला अन्य महिलाओं के साथ चने के खेत में कार्य करते समय जंगली सुअर ने उसपर हमला कर घायल किया। अन्य महिलाओं के शोर मचाने से सुअर भाग गया। जिससे महिला की जान बची। मंगलवार 14 मार्च को सुबह 10.00 बजे वलनी की 15 से 20 महिलाएं दिनकर सेलोकर वलनी के बोरगांव खेत परिसर में चने की खेती में कार्य करते समय अचानक जंगली सुअर ने हमला करके सविता सेलोकर(35) को घायल किया। जिसमें उसके दाए पैर में चोट लगी है। अन्य मजदूरों के जोर से चिखने के कारण सुअर वहां से भाग गया। घायल महिला को खेती मालिक ने पवनी के ग्रामीण अस्पताल में इलाज के लिए ले गया होकर भी वन विभाग ने इस महिला के इलाज के लिए मदद कर नुकसान मुआवजा देें, ऐसी नागरिकों की मांग है।   
 

Tags:    

Similar News