पति समेत एसीबी की गिरफ्त में 14 हज़ार की रिश्वत लेती महिला सरपंच

लालच पति समेत एसीबी की गिरफ्त में 14 हज़ार की रिश्वत लेती महिला सरपंच

Bhaskar Hindi
Update: 2022-08-01 11:39 GMT
पति समेत एसीबी की गिरफ्त में 14 हज़ार की रिश्वत लेती महिला सरपंच

डिजिटल डेस्क, वाशिम। ठेकेदार द्वारा किए गए कार्य का बिल निकालने के बदले 14 हज़ार रुपए की रिश्वत लेते जिले की मालेगांव तहसील के ग्राम खंडाला शिंदे की सरपंच रंजना भास्कर खिल्लारे (50) और उसके पति भास्कर चिन्कू खिल्लारे (55) को एन्टी करप्शन ब्यूरो वाशिम के दल ने रविवार को रंगेहाथों गिरफ्तार किया। महिला सरपंच समेत उसका पति एसीबी के हत्थे चढ़ने से शासन-प्रशासन के साथही जनसेवकों में भी सनसनी फैल गई। ऐसी जानकारी एन्टी करप्शन ब्यूरो वाशिम के पुलिस उप अधीक्षक गजानन शेलके ने देते हुए बताया कि शिकायतकर्ता ठेकेदार ने वाशिम एसीबी को शिकायत दी थी कि उसके द्वारा किए गए कार्य का बिल निकालने के लिए बिल की कुल राशि का 5 प्रतिशत कमिशन के रुप में रिश्वत देने की मांग ग्राम खंडाला शिंदे की सरपंच रंजना खिल्लारे के पति भास्कर खिल्लारे ने की है। ठेकेदार की शिकायत के बाद एसीबी वाशिम के दल ने पंचों के समक्ष 26 और 27 जुलाई 2022 को जांच करने पर उसमें सरपंच पति द्वारा रिश्वत मांगने तथा इस कार्य में सरपंच के भी सहमति दर्शाने की पुष्टि हुई। इस कारण एसीबी वाशिम के दल ने रविवार 31 जुलाई को ग्राम खंडाला शिंदे परिसर में जाल बिछाकर शिकायतकर्ता ठेकेदार से 14 हज़ार रुपए की रिश्वत स्वीकारते सरपंच पति भास्कर खिल्लारे तथा उसकी पत्नी सरपंच रंजना खिल्लारे को उन्हीं के घर से रंगेहाथों गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार प्रतिबंधक कानून की विविध धाराओं के तहत अपराध दर्ज करने की प्रक्रिया शुरु थी।

Tags:    

Similar News