स्टेट बैंक से 49 हजार रुपए निकालकर घर जा रही महिला से बाइक सवार तीन बदमाशों ने छीना बैग

स्टेट बैंक से 49 हजार रुपए निकालकर घर जा रही महिला से बाइक सवार तीन बदमाशों ने छीना बैग

Bhaskar Hindi
Update: 2021-01-06 13:33 GMT
स्टेट बैंक से 49 हजार रुपए निकालकर घर जा रही महिला से बाइक सवार तीन बदमाशों ने छीना बैग

*मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की पुलिस मामले की जांच में जुटी
डिजिटल डेस्क हरपालपुर ।
स्टेट बैंक हरपालपुर से एक टैक्सी चालक अपनी मां के साथ रुपए निकालकर घर जा रहा था, तभी रास्ते में तीन अज्ञात बाइक सवार युवकों ने उसकी मां से चलती गाड़ी से रुपयों से भरा बैग छीन लिया और  मौके से भाग खड़े हुए। घटना की जानकारी टैक्सी चालक ने पनवाड़ी पुलिस को दी। मौके पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। मामला हरपालपुर एमपी-यूपी बॉर्डर से जुड़ा होने की वजह से हरपालपुर पुलिस भी मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि हरपालपुर  स्थित स्टेट बैंक से ग्राम पिपरी थाना पनवाड़ी उत्तर प्रदेश से वहीद पिता रहीम मंसूरी अपनी मां के साथ रुपए निकालने के लिए आया था। वहीद खुद टैक्सी चालक हैं और टैक्सी से ही वह अपनी मां को लेकर बैंक पैसे 49 हजार रुपए निकालकर मां को टैक्सी में बिठाकर घर वापस जा रहा था। टैक्सी सवार मां-बेटे जब  पनवाड़ी बायपास के समीप पहुंचे, तभी अज्ञात बाइक पर तीन युवक आए और चलती गाड़ी में ब्रेकर के समीप महिला के हाथ से बैग छीना और भाग खड़े हुए।
बाहर के नहीं हैं आरोपी
लूट की घटना के बाद पुलिस को यह संदेह है कि कहीं लूट के मामले में हरपालपुर या आसपास क्षेत्र के असामाजिक तत्व तो नहीं शामिल हैं। लिहाजा पनवाड़ी पुलिस हरपालपुर पुलिस की मदद भी आरोपियों की गिरफ्तारी और पहचान के लिए ले रही है। हालांकि हरपालपुर थाना प्रभारी याकूब खान का कहना है कि अभी तक लूट की घटना के संबंध में उनके पास किसी तरह की जानकारी नहीं आई है। उनका कहना है कि अगर यूपी पुलिस सहयोग मांगेगी तो अवश्य दिया जाएगा।
सीसीटीवी फुटेज की जांच
लूट की जानकारी लगते ही पनवाड़ी पुलिस मौके पर पहुंची। चंूकि रुपए हरपालपुर स्टेट बैंक से निकाले गए थे, इसलिए पनवाड़ी एसएचओ विनोद कुमार हरपालपुर स्थित बैंक पहुंचे और बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर यह पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि महिला ने बैंक से कितने पैसे निकाले थे और उस समय बैंक में कौन-कौन लोग मौजूद थे। वहीं पुलिस मामले को संदिग्ध मानकर भी जांच कर रही है।
 

Tags:    

Similar News