जब 84 फीसदी उम्मीदवारों की हो गई थी जमानत जब्त
जब 84 फीसदी उम्मीदवारों की हो गई थी जमानत जब्त
डिजिटल डेस्क, नागपुर। महाराष्ट्र विधानसभा की दहलीज पार करने के लिए हर चुनाव में हजारों उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाते हैं, लेकिन अधिकांश उम्मीदवार अपनी जमानत भी नहीं बचा पाते। इसके बावजूद चुनावी समर में कूदने वालों की कमी नहीं रहती। साल 2014 के विधानसभा चुनाव में कुल 4407 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई थी। उसमें से 3713 उम्मीदवार यानी 84.25 फीसदी अपनी जमानत जब्त होने से नहीं बचा पाए थे।
जमानत बचाने 6 फीसदी वोट जरूरी
चुनाव में किसी भी सीट पर पड़ने वाली कुल वोटिंग में से 6 प्रतिशत से कम वोट हासिल करने वाले उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो जाती है। साल 1962 से साल 2014 के विधानसभा चुनाव तक उम्मीदवारों के जमानत जब्त होने का प्रमाण 50.81 फीसदी से 85.86 प्रतिशत के बीच रहा है।
कब, कितनों की जमानत हुई जब्त
2014 के विधानसभा चुनाव में 84.25 प्रतिशत उम्मीदवारों की जमानत जब्त हुई। 1995 के विधानसभा चुनाव में 85.86 प्रतिशत उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई थी।
1995 के विधानसभा चुनाव में 85.86 प्रतिशत उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई थी।
1995 के बाद साल 2014 के विधानसभा चुनाव में सबसे अधिक उम्मीदवारों की जमानत जब्त हुई थी।
2009 के विधानसभा चुनाव में 3359 उम्मीदवारों में से 2886 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हुई थी।
2004 के विधानसभा चुनाव में 2678 उम्मीदवारों में से 2021 प्रत्याशी जमानत नहीं बचा सके।
1999 के विधानसभा चुनाव में 2006 प्रत्याशियों में से 1282 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई।
1995 के विधानसभा चुनाव में 4727 उम्मीदवारों में से 4059 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई।
1990 के विधानसभा चुनाव में 3764 प्रत्याशियों में से 3089 उम्मीदवार अपनी जमानत नहीं बचा सके।
1985 के विधानसभा चुनाव में 2230 उम्मीदवारों में से 1600 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई।
1980 के विधानसभा चुनाव में 1537 प्रत्याशियों में से 886 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई।
1978 के विधानसभा चुनाव में 1819 उम्मीदवारों में से 1159 उम्मीदवार जमानत नहीं बचा पाए।
1972 के विधानसभा चुनाव में 1196 उम्मीदवारों में से 670 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई।
1967 के विधानसभा चुनाव में 1242 उम्मीदवारों में से 647 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई।
1962 के विधानसभा चुनाव में 1161 उम्मीदवारों में से 590 प्रत्याशी जमानत नहीं बचा पाए थे।
विधासभा चुनाव में जमानत जब्त कराने वाले उम्मीदवार
विस चुनाव कुल उम्मीदवार जमानत जब्त कुल सीटें
1962 1161 590 264
1967 1242 647 270
1972 1196 670 270
1978 1819 1159 288
1980 1537 886 288
1985 2230 1600 288
1990 3764 3089 288
1995 4727 4059 288
1999 2006 1282 288
2004 2678 2021 288
2009 3559 2886 288
2014 4407 3713 288
2019 3237 -- 288