हफ्ता वसूली करने वाले बदमाश ने गिरफ्तारी से बचने किया ड्रामा

प्राइवेट वाहन से पहुँची पुलिस ने तिलवारा क्षेत्र में आरोपी का दबोचा हफ्ता वसूली करने वाले बदमाश ने गिरफ्तारी से बचने किया ड्रामा

Bhaskar Hindi
Update: 2023-04-15 17:50 GMT

डिजिटल डेस्क जबलपुर। संजीवनी नगर थाना क्षेत्र स्थित गुरुवार की रात एक कंपनी के सुपरवाइजर पुष्पेंद्र ठाकुर को धमकाते हुए 20 हजार रुपए की हफ्ता वसूली करने वाले बदमाश अंकित उर्फ बड्डू पटेल को उसके पिता, भाई व चचेरे भाई के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। गुंडा टैक्स वसूली के मामले में फरार आरोपी के तिलवारा क्षेत्र में होने की सूचना पर पुलिस प्राइवेट वाहन लेकर पहुँची थी। वहाँ उसे घेराबंदी कर पकड़ा गया तो पहले उसने पुलिस को रौब दिखाया और फिर गिरफ्तारी से बचने के लिए शोर-शराबा कर अपने गुर्गों से मोबाइल पर वीडियो बनाने कहा, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। चारों को शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया। जहाँ से सभी को जेल भेज दिया गया। उक्त जानकारी एक पत्रवार्ता में एसपी टीके विद्यार्थी ने दी। उन्होंने बताया कि शातिर बदमाश अंकित की गिरफ्तारी के बाद उसकी निशानदेही पर उसके पिता चेतराम पटैल, भाई अमित पटैल व चचेरे भाई चिंटू उर्फ राजकुमार पटैल सभी निवासी जोशी मोहल्ला पुरवा को गिरफ्तार कर वसूली की रकम में से 10 हजार रुपए बरामद किए गए। चौकी प्रभारी सतीश झारिया ने बताया कि शातिर बदमाश अंकित के खिलाफ कुल 32 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसमें से 3 मामलों में वह फरार था, सभी मामलों में उसकी गिरफ्तारी की गई है। वहीं वसूली मामले में एसपी द्वारा 5 हजार का इनाम घोषित किया गया था। 
 

Tags:    

Similar News