वारी बांध से छोड़ा गया सिंचाई के लिए पानी
हिवरखेड़ वारी बांध से छोड़ा गया सिंचाई के लिए पानी
Bhaskar Hindi
Update: 2022-11-30 12:22 GMT
डिजिटल डेस्क, हिवरखेड़. वारी हनुमान बांध से रबी के मौसम में सिंचाई के लिए पानी छोड़ा जा रहा है। कैनाल के जरिए यह पानी खेतों में पहुंचाया जा रहा है। जिससे किसानों ने राहत महसूस की है। तेल्हारा तहसील के वारी हनुमान बांध में बरसात के मौसम में पर्याप्त जल संग्रह हो गया है। लिहाजा इस बार रबी के मौसम में किसानों को पर्याप्त जल मिलने वाला है। फिलहाल तहसील में रबी के मौसम में किसानों ने बुवाई की है। गेहूं, चना इस फसल को किसानों ने महत्व दिया है। बांध से नहर के जरिए किसानों के खेतों में पानी पहुंच रहा है। इस साल किसानों का सिंचाई का सपना पुरा होने की उम्मीद जताई है।