राधेश्याम मंत्री राज्यपाल के हाथों सम्मानित
वाशिम राधेश्याम मंत्री राज्यपाल के हाथों सम्मानित
डिजिटल डेस्क, वाशिम| महाराष्ट्र शासन कृषि विभाग की ओर से नाशिक में कृषि क्षेत्र में उत्कृष्ट और उल्लेखनीय कार्य करनेवाले राज्य के सभी किसान तथा अधिकारियों के सत्कार व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हालही में किया गया । समारोह में वाशिम जिले के प्रगतिशील किसान राधेश्याम गोविंदरामजी मंत्री को सेंद्रिय तकनीक अपनाने और उसका प्रसार कर कृषिक्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्य को लेकर बेहद महत्वपूर्ण राज्यस्तरीय कृषि भूषण (सेंद्रिय कृषि) पुरस्कार 2018 राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी के हाथों प्रदान कर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर महाराष्ट्र राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार, महाराष्ट्र राज्य मंत्री बालासाहब थोरात, महाराष्ट्र राज्य मंत्री छगन भुजबल, महाराष्ट्र राज्य के कृषि व पूर्व सैनिक कल्याण मंत्री दादासाहब भुसे, महाराष्ट्र राज्य कृषि विभाग के प्रधान सचिव एकनाथजी डवले (भा.प्र.से.) व अन्य गणमान्यजन विशेष रुप से उपस्थित थे ।