पिंच्याक सिल्याट जिलास्तरीय चैम्पियनशिप स्पर्धा एवं टीम चयन प्रक्रिया

वाशिम पिंच्याक सिल्याट जिलास्तरीय चैम्पियनशिप स्पर्धा एवं टीम चयन प्रक्रिया

Bhaskar Hindi
Update: 2022-09-22 13:42 GMT
पिंच्याक सिल्याट जिलास्तरीय चैम्पियनशिप स्पर्धा एवं टीम चयन प्रक्रिया

डिजिटल डेस्क, वाशिम. 18 सितम्बर को पिंच्याक सिल्याट संगठन वाशिम की ओर से दूसरी जिलास्तरीय चैम्पिनयनशिप स्पर्धा सोत्साह सम्पन्न हुई । स्पर्धा का उद्घाटन पिच्यांक सिल्याट वाशिम के अध्यक्ष प्राचार्य बालासाहब गोटे, प्रा. दत्तात्रय शिंदे, शारीरिक शिक्षक संजय इंगोले, समाजसेवी राजकुमार दिघडे, जिप शिक्षक गजानन बुंधे के हाथों किया गया । स्पर्धा में जिलेभर के सभी खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया । स्पर्धा में वाशिम के विद्यार्थियों ने प्रथम चैम्पियनशिप प्राप्त कर तो रिसोडे ने दूसरी, मानोरा तहसील ने तीसरी चैम्पियनशिप पर कब्ज़ा जमाया । नाशिक में होनेवाली 12 वी राज्यस्तरीय पिंच्याक सिल्याट स्पर्धा के लिए चयन प्रक्रिया भी ली गई, जिसमें वाशिम के तन्मय खरतडे, स्पंदन चौधरी, साईकिरण गायकवाड व निखिलसिंह चव्हाण, मानोरा के वेदिका लवंगे, अंजली राठोड, गौरव जाधव, निखिल सलामे, कृष्णा भोजपुरे, मालेगांव के आयुष चंदनशिव, उत्कर्षा चंदनशिव, अजय हांडे, रिसोड के चंथक वानखडे, स्वप्निल अंभोरे, कारंजा की श्रुती बोनके इन 15 खिलाड़ियों का चयन किया गया । पंच के रुप में स्वप्निल पंडित व दर्शन राऊत ऐसे 17 लोगों की टीम 21 सितम्बर को नाशिक के लिए रवाना हुई । पिंच्याक सिल्याट खेल को युवक कल्याण व क्रीड़ा मंत्रालय भारत सरकार, भारतीय विश्वविद्यालय संघ, आलिम्पीक कौन्सिल आफ एशिया, रेलवे प्रोटेक्शन स्पेशल फोर्स, आल इंडिया पुलिस स्पोर्ट कंट्रोल बोर्ड, भारतीय आलिम्पिक संघ, स्कूल गेम फेडरेशन आफ इंडिया की मान्यता है । यह खेल एशियन गेम, युथ गेम, भारतीय विश्वविद्यालय स्पर्धा, बीच गेम स्पर्धात्मक स्पधा में खेला जाता है । रविवार 18 सितम्बर को जिलास्तरीय स्पर्धा के लिए बुलढाणा की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जया शेटे व राष्ट्रीय खिलाड़ी दिपाली सुरवाले, प्रदीप घुगे द्वारा मार्गदर्शन किए जाने की जानकारी सचिव राजेंद्र सौदागर ने दी।

Tags:    

Similar News