जय श्री राम के जयघोष से हुई गुंजायमान नगरी

वाशिम जय श्री राम के जयघोष से हुई गुंजायमान नगरी

Bhaskar Hindi
Update: 2022-04-11 11:36 GMT
जय श्री राम के जयघोष से हुई गुंजायमान नगरी

डिजिटल डेस्क, वाशिम। पिछले दो वर्षों से कोरोना महामारी के चलते लागू प्रतिबंधों के कारण श्रीराम नवमी उत्सव सादगीपूर्ण ढंग से मनाया जा रहा था। लेकिन कोरोना का प्रभाव लगभग समाप्त होने से सभी प्रतिबंध हटने से इसवर्ष रविवार को पारम्पारिक हर्षोल्लास के साथ भगवान श्रीराम का जन्मोत्साह सोत्साह मनाया गया। रविवार को सुबह 10 बजे स्थानीय राम मंदिर में भगवान श्रीराम की पूजा-अर्चना विश्व हिंदू परिषद के प्रमुख आशीष कोठारी ने सत्पनीक की। बाद में राम मंदिर से ही दोपहर 12 बजे भव्य शोभायात्रा की शुरुआत हुई। शोभायात्रा के दौरान जय श्रीराम, जय-जय श्रीराम, भारत माता की जय के नारों से वत्सगुल्म नगरी गुंजायमान हो उठी। उल्लेखनीय है कि पिछले दो वर्षों से कोरोना महामारी के चलते श्रीराम जन्मोत्सव वाशिम में भी सादगीपूर्ण ढंग से मनाया जा रहा था। इसवर्ष सभी प्रतिबंध हटने के कारण श्रीराम जन्मोत्सव पर रविवार को श्रीरामजन्मोत्सव समिति की ओरसे निकाली गई इस भव्य शोभायात्रा में छोटे-बच्चों से लेकर युवक,वृध्द समेत हज़ारों की तादाद में रामभक्त शामिल हुए। रविवार प्रात: जन्मोत्सव समिति के अध्यक्ष आशीष कोठारी ने सपत्नीक तथा काशीकर महाराज व जोशी महाराज ने पूजा-अर्चना की, जिसके बाद शोभायात्रा की शुरुआत हुई। इस अवसर पर जगदीश व्यास, विट्‌ठल ठेंगडे, धनंजय हेंद्रे, सागर चुंबलकर, सारंग दायमा, शशिकांत महाराज, पप्पू व्यवहारे प्रमुख रुप से उपस्थित रहे। 

Tags:    

Similar News