नेपानगर विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने लोकतंत्र के महायज्ञ में अपने मताधिकार का किया प्रयोग

नेपानगर विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने लोकतंत्र के महायज्ञ में अपने मताधिकार का किया प्रयोग

Bhaskar Hindi
Update: 2020-11-04 10:19 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, बुरहानपुर। बुरहानपुर जिले के विधानसभा क्रमांक-179 नेपानगर में आज प्रातः 7 बजे से लोकतंत्र के पर्व का शुभारंभ हुआ। विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाताओं ने बिना किसी भय, शंका एवं प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं की प्रशंसा करते हुए अपने मताधिकार एवं एक जागरूक नागरिक होने का परिचय दिया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण सिंह के मार्गदर्शन में संपूर्ण चुनावी तैयारियों, गतिविधियां, कोविड-19 से बचाव के बेहतर उपाय तथा प्रत्येक मतदान केन्द्र में शांति एवं सुरक्षा के लिए कडे इंतेजाम रहे। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदान प्रातः 7 बजे से ही प्रारंभ हुआ। जिसकी प्रति 2 घण्टे मतदान प्रतिशत की रिपोर्ट गठित टीम के द्वारा निर्वाचन आयोग को प्रेषित की जा रही है। नोडल अधिकारी कम्युनिकेशन प्लान श्री सुमन कुमार पिल्लई से प्राप्त मतदान प्रारंभ के 2 घण्टे की रिपोर्ट प्रातः 9 बजे के अनुसार मतदान करने वाले पुरूष प्रतिशत 12.43, महिला प्रतिशत 10.54 तथा कुल प्रतिशत 11.51 रहा। समय प्रातः 11 बजे तक मतदान प्रतिशत रिपोर्ट अनुसार पुरूष प्रतिशत 29.93, महिला प्रतिशत 28.34 तथा कुल प्रतिशत 29.15 रहा। समय दोपहर 1 बजे तक मतदान प्रतिशत रिपोर्ट अनुसार पुरूष प्रतिशत 47.33, महिला प्रतिशत 47.88 तथा कुल प्रतिशत 47.60 रहा। समय दोपहर 3 बजे तक मतदान प्रतिशत रिपोर्ट अनुसार पुरूष प्रतिशत 62.80, महिला प्रतिशत 63.15 तथा कुल प्रतिशत 62.97 रहा। समय शाम 5 बजे तक मतदान प्रतिशत रिपोर्ट अनुसार पुरूष प्रतिशत 73.33 महिला प्रतिशत 71.93 तथा कुल प्रतिशत 72.64 रहा। इसी प्रकार नोडल अधिकारी कम्प्युनिकेशन से प्राप्त मतदान प्रतिशत की अंतिम रिपोर्ट अनुसार पुरूष प्रतिशत 77.16, महिला प्रतिशत 74.48, अन्य 20 प्रतिशत इस प्रकार कुल मतदान का प्रतिशत 75.86 रहा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण सिंह ने कहा कि नेपानगर विधानसभा उप निर्वाचन आज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। जहां निर्धारित टीमों द्वारा सतत् रूप से निगरानी एवं बेहतर व्यवस्थाओं के लिए कर्मचारियों ने अपनी महती भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान शाम 6 बजें तक चलता रहा। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र नेपानगर के जागरूक एवं अपने कर्तव्य के प्रति सजग मतदाताओं ने मुस्कुराते चेहरो के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

Similar News