शासकीय महाविद्यालय में हुआ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

पवई शासकीय महाविद्यालय में हुआ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

Bhaskar Hindi
Update: 2022-06-21 08:48 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, पवई । मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पन्ना के निर्देशानुसार शासकीय स्नातक महाविद्यालय पवई के निर्वाचन साक्षरता क्लब द्वारा सोमवार को महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं के मध्य निर्वाचन साक्षरता को लेकर एक परिचर्चा आयोजित की गई। जिसमें महाविद्यालय स्टाफ  के द्वारा विद्यार्थियों को मतदान जागरूकता संबंधी एवं निर्वाचन संबंधी जानकारी दी गई। उनसे कहा गया कि निडर होकर मतदान करें, मतदान अवश्य करें। अपने परिजनों को मतदान अवश्य करने के लिए प्रेरित करें। इसके साथ ही विद्यार्थियों के बीच मतदान को लेकर प्रश्न मंच, वाद-विवाद तथ निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित कराई गई। इस दौरान महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ. ज्योति डाबर, निर्वाचन साक्षरता क्लब के संयोजक डॉ. आनंद चौरसिया, डॉ. तरुण कुमार सचान, सूर्य प्रताप सिंह दांंगी, प्रवीण सिंह, पुष्कर कुशवाहा, राजकुमार पटेल, डॉ. कमल प्रताप सिंह परमार, डॉ. अरुणा सेवते, डॉ. सविता वर्मा, डॉ. सत्य प्रकाश, आशीष गंधर्व, शशि भूषण पाण्डेय, दीपेंद्र सतनामी एवं खेल प्रभारी डॉ. अरविंद शुक्ला की उपस्थिति रही। 

Tags:    

Similar News