र्ड फुल... डायरिया के साथ वायरल और थ्रोड इंफेक्शन के मरीज बढ़े
छिंदवाड़ा र्ड फुल... डायरिया के साथ वायरल और थ्रोड इंफेक्शन के मरीज बढ़े
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा।तेज धूप, उमस के साथ-साथ बदली और रिमझिम बारिश की वजह से लगातार मौसम में बदलाव बना हुआ है। मौसम के बदलते मिजाज का सीधा असर लोगों के स्वास्थ्य पर दिखने लगा है। इस मौसम में उल्टी-दस्त, वायरल फीवर के साथ थ्रोड इंफेक्शन और एलर्जी के पेशेंट जिला अस्पताल पहुंच रहे है। डायरिया और वायरल के मरीजों से मेल-फीमेल मेडिकल व बच्चा वार्ड मरीजों से भरा हुआ है।
शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.पवन नंदुरकर के अनुसार बच्चे काफी संवेदनशील होते है। उमस और बदली में वैक्टीरिया तेजी से ग्रोथ करते है। जिससे पेट में संक्रमण, डायरिया और वायरल फीवर की समस्या होती है। खासकर उल्टी-दस्त से शरीर में होने वाली पानी की कमी मरीजों के लिए घातक साबित हो सकती है। मरीज को ओआरएस लगातार पिलाते रहे और चिकित्सक से इलाज जरुर कराएं।
खुली खाद्य पदार्थों का न करें सेवन-
शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.नंदुरकर का कहना है कि मौसमी बीमारियों से बचने बाहरी और खुले खाद्य पदार्थ का सेवन न करें। खुले खाद्य और पेय पदार्थ से डायरिया के साथ एलर्जी का भी खतरा होता है। इसकी वजह से अक्सर बच्चे पेट के संक्रमण से पीडि़त होकर अस्पताल पहुंचते है। डायरिया और वायरल पेशेंट से शिशु वार्ड भरा हुआ है।
जिला अस्पताल में मरीजों की स्थिति...
तारीख ओपीडी आईपीडी
१९ मई ८२० १७३
२० मई ७७८ २००
२१ मई ६२६ १६८
२२ मई १८५ १४१
२३ मई ९७५ १७५
२४ मई ८२२ १८४
२५ मई ७३३ ११२