ग्राम महेडा के ग्रामीणों ने पेयजल समस्या निराकरण हेतु सौंपा ज्ञापन

पवई ग्राम महेडा के ग्रामीणों ने पेयजल समस्या निराकरण हेतु सौंपा ज्ञापन

Bhaskar Hindi
Update: 2022-04-02 07:57 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, पवई .। शुक्रवार की दोपहर पवई जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम महेड़ा के ग्रामीणों ने तहसील कार्यालय पहुंचकर एसडीएम पवई के.एस. गौतम को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उल्लेखित किया है कि ग्रामवासियों को पीने के पानी के लिए 2 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है तथा गर्मी व बारिश के मौसम में नदी का पानी पीने को विवश है। जिससे ग्रामीणों को भारी समस्या का सामना करना पड़ता है ग्रामीणों द्वारा कई बार प्रशासन को आवेदन के माध्यम से इस समस्या से अवगत कराया गया पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से शीघ्र पेयजल समस्या के निराकरण की मांग की है तथा उन्होंने कहा है कि यदि 7 दिवस के अंदर समस्या का निराकरण नहीं किया जाता चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन करेंगे। 

Tags:    

Similar News