नरकीय जीवन जीने को मजबूर कछार के ग्रामीण
पवई नरकीय जीवन जीने को मजबूर कछार के ग्रामीण
डिजिटल डेस्क, पवई । पवई विकासखंड अंतर्गत आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र ग्राम पंचायत बछोन का मजरा कछार आज भी बुनियादी समस्याओं से कोसों दूर है। कछार तक जाने के लिए पहुंच मार्ग नहीं है। इस मजरे तक पहुंचने के लिए बंडोरा से 4 किलोमीटर खेत और पगडंडियों से होकर गुजरना पड़ता है। इस मजरे में पेयजल की भी कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है एक अदद हैंडपंप भी यहां ना होने के कारण गंदे नाले का पानी पीने को यहां के रहवासी मजबूर हैं। बिजली की गंभीर समस्या भी इस ग्राम में बनी हुई है लो वोल्टेज के कारण यहां के ग्रामीण बहुत परेशान है। बिजली कब आए चली जाए कोई ठिकाना नहीं वह भी जब बिजली आती है तो जुगनू की तरह जलती है। ग्रामीण बहादुर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि हमने कई बार अपने यहां की समस्याओं के बारे में जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया लेकिन स्थिति आज भी जस की तस बनी हुई है। गौरतलब है कि यह क्षेत्र भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद विष्णुदत्त शर्मा का संसदीय क्षेत्र होने के साथ ही खनिज मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह का गृह जिला एवं वर्तमान पवई से सत्ताधारी दल के विधायक प्रहलाद सिंह लोधी का विधानसभा क्षेत्र भी है फिर भी इस प्रकार की समस्या समझ से परे है। ग्रामीणों ने कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा से बुनियादी समस्याओं से निजात दिलाए जाने की मांग की है।