सनातन धर्म को बिगाड़ा विहिप व आरएसएस ने - शंकराचार्य स्वरूपानंद ,कहा श्रीराम मंदिर ट्रस्ट को लेकर सरकार को नोटिस देंगे
सनातन धर्म को बिगाड़ा विहिप व आरएसएस ने - शंकराचार्य स्वरूपानंद ,कहा श्रीराम मंदिर ट्रस्ट को लेकर सरकार को नोटिस देंगे
डिजिटल डेस्क नरसिंहपुर । ज्योतिष एवं द्वारका पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने नरसिंहपुर जिले के झोंतेश्वर में स्थित परमहंसी गंगा आश्रम में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि विश्व हिंदू परिषद आरएसएस सनातन धर्म को बिगाड रहे हैं । उन्होंने केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि मंदिर का निर्माण केवल राम भक्त ही कर सकते हैं। यह सरकार मंदिर नहीं बना सकती । श्रीराम मंदिर ट्रस्ट के गठन को लेकर स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने कहा कि ट्रस्ट में सरकारी व्यक्ति शामिल हैं और सरकारी व्यक्ति मंदिर नहीं बना सकते वह तो सिर्फ नियमानुसार कार्य कर सकते हैं । सरकार द्वारा ट्रस्ट बनाने का मतलब यह है कि यह मंदिर संविधान के अनुसार बनेगा धर्म के अनुसार नहीं। उन्होंने विश्व हिंदू परिषद आरएसएस को सनातन धर्म को बिगाडऩे वाला बताते हए कहा कि उन्हें तो ट्रस्ट बनाने पर ही आपत्ति है ट्रस्ट में किसी को रखने पर कोई आपत्ति नहीं है । उन्होंने कहा कि वह इस विषय में केंद्र सरकार को नोटिस देंगे । सरकार ने किस आधार पर वासुदेवानंद को ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य मानकर प्रचारित किया और ट्रस्ट में शामिल किया । केंद्र सरकार मंदिर नहीं बना रही है बल्कि एक स्मारक बना रही है ,यह बात वह संतों को समझाएंगे । शंकराचार्य के अनुसार राम भक्त और संत महात्मा मिलकर रामलला का सुंदर मंदिर बनाएंगे, उसमें भगवान की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी और गर्भ गृह में किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा । सरकार मंदिर बनाएगी तो वह शराब के टैक्स आदि से प्राप्त राशि तथा लोगों से लिए गए कई तरह के करों से बनाया जाएगा । उन्होंने उमा भारती के बयान को लेकर भी सवाल खड़े किए।