मवेशियों के अवैध परिवहन पर वाहन जब्त, ड्राइवर पर एफआईआर

सतना मवेशियों के अवैध परिवहन पर वाहन जब्त, ड्राइवर पर एफआईआर

Bhaskar Hindi
Update: 2023-03-16 08:35 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,सतना। मालवाहक वाहन में अवैध रूप से मवेशियों का परिवहन करने पर मैहर पुलिस ने चालक के खिलाफ अपराध दर्ज करने के साथ ही वाहन जब्त कर लिया है। पुलिस ने बताया कि मंगलवार रात को चालक श्यामलाल पुत्र सुरेन्द्र  साहू निवासी मंजारी, थाना विजयराघवगढ़, थाना कटनी, पिकअप क्रमांक एमपी 19 जीए 6071 में बरही की तरफ से भैंस-पडा लोड कर मैहर आ रहा था। मुखबिर से सूचना मिलने पर कटनी बाइपास में नाकाबंदी कर पिकअप को रोकते हुए तलाशी ली गई तो उसमें 8 भैंस और 3 पडा मिले, जिन्हें क्रूरता पूर्वक रखा गया था, लिहाजा वाहन जब्त कर थाने लाया गया। जहां चालक श्यामलाल के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11 के तहत कायमी कर जांच शुरू की गई है। जब्त वाहन का मालिक कमालुद्दीन पुत्र ख्वाजुद्दीन खान, निवासी देविन टोला-इचौल, थाना उचेहरा है, जिसकी भूमिका का भी पता लगाया जा रहा है।
 

Tags:    

Similar News