मां कलेही मंदिर में अज्ञात चोर ने दान पेटी का ताला तोडकर हुई चोरी

पवई मां कलेही मंदिर में अज्ञात चोर ने दान पेटी का ताला तोडकर हुई चोरी

Bhaskar Hindi
Update: 2022-02-02 05:22 GMT
मां कलेही मंदिर में अज्ञात चोर ने दान पेटी का ताला तोडकर हुई चोरी

डिजिटल डेस्क पवई । बुंदेलखंड में प्रसिद्ध पवई के मां कलेही देवी मंदिर में अज्ञात चोर ने मंदिर के चैनल गेट एवं दान पेटी का ताला कटर से काट कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। जिसकी जानकारी जैसे ही पुलिस को लगी तत्काल ही मौके पर एसडीएम के.एस. गौतम, तहसीलदार ज्योति राजपूत, थाना प्रभारी डी.के. सिंह ने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। पन्ना से एफएसएल डॉग स्क्वाड की टीम पहुंची और मौका मुआयना किया गया। पुलिस द्वारा सीसीटीव्ही फुटेज के माध्यम से अज्ञात चोर की तलाशी की जा रही है। एसडीओपी अभिषेक गौतम ने बताया कि दानपेटी 29 दिसंबर को खोली जा चुकी थी एवं आभूषण ट्रेजरी में रखे थे जिससे दान पेटी में रखे लगभग 5000 से 7000 हजार रुपए की चोरी का अनुमान लगाया जा रहा है साथ ही चोरी का जल्द खुलासा करने की बात कही जा रही है। 
सीसीटीव्ही कैमरों की संख्या बढाने एवं सुरक्षा व्यवस्था बेहतर होने की उठी मांग  
पूरे बुंदेलखंड सहित पवई क्षेत्र की आस्था का केंद्र माँ कलेही मंदिर में कुछ वर्षों बाद फिर से हुई चोरी से सुरक्षा व्यवस्था में सवालिया निशान लगा है आगे से ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए जनमानस ने प्रशासन से मांग की है कि सीसीटीव्ही कैमरों की संख्या बढाई जाए  एवं सुरक्षा व्यवस्था बेहतर बनाई जाए साथ ही दान पेटी को मासिक अथवा त्रैमासिक खोला जाए।  
इनका कहना है 
""मंदिर में चोरी की घटना हुई है सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले जा रहे हैं। एफएसएल डॉग स्क्वाड की टीम ने भी पहुंचकर मौका मुआयना किया है। पिछले माह ही 29 दिसम्बर को दान पेटी खुली थी इसीलिए चोरी गई राशि अनुमानित पांच से सात हजार रुपये होगी शीघ्र ही चोरी का खुलासा किया जायेगा।""   
अभिषेक गौतम
एसडीओपी पवई 

Tags:    

Similar News