पूर्व मुख्यमंत्री चौटाला के दोनों पुत्र एक दूसरे को दे रहे कांटे की टक्कर

अनूठा चुनाव क्षेत्र पूर्व मुख्यमंत्री चौटाला के दोनों पुत्र एक दूसरे को दे रहे कांटे की टक्कर

Bhaskar Hindi
Update: 2021-10-26 16:20 GMT
पूर्व मुख्यमंत्री चौटाला के दोनों पुत्र एक दूसरे को दे रहे कांटे की टक्कर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वैसे तो विभिन्न राज्याे के 30 विधानसभाओं क्षेत्रों में उपचुनाव हो रहे हैं पर हरियाणा में सिरसा जिले में ऐलानाबाद विधानसभा क्षेत्र एक ऐसा अनूठा चुनाव क्षेत्र है जहां राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय चौधरी देवीलाल का पूरा परिवार विशेष रूप से पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के दोनों पुत्र अभय चौटाला और अजय चौटाला एक दूसरे को चुनाव में निपटाने के लिए जाेरदार ढंग से आमने सामने हैं। यह सीट अभय चौटाला द्धारा किसान आंदाेलन के समर्थन में त्यागपत्र दे देने से ही खाली हुई थी। ऐलनाबाद जाट बहुल सीट तो है परंतु यहां पंजाबी एवं अनुसूचित जाति के मतदाता भी अच्छी खासी संख्या में हैं। कुल मतदाताओं की संख्या एक लाख 86 हजार है। ओम प्रकाश चौटाला अपने छोटे पुत्र अभय चौटाला के साथ हैं जो इंडियन लोकदल के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। हालांकि राज्य के उप मुख्यमंत्री दुष्चयंत चौटाला यहां भाजपा के प्रत्याशी गोविंद कांडा को समर्थन दे रहे हैं। इसलिए दुष्चयंत के पिता अजय चाैटाला अपने छोटे भाई अभय को निपटाने के लिए दिन रात एक कर रहे हैं। मुख्यमंत्री मनमोहन लाल खट्टर भी यहां अपने पार्टी के प्रत्याशी कांडा के समर्थन में प्रचार करने आने वाले हैं। कांग्रेस ने यहां पवन बेनीवाल को चुनाव मैदान में उतारा है पर देखने में आ रहा हैं कि कांग्रेस के जाट नेता पूर्व मुख्यमंत्री भूपंेद्र हुड्‌डा सहित अपनी ही पार्टी के के प्रत्याशी बेनीवाल का खुलकर समर्थन नहीं कर रहे हें, इसलिए प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा ही चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं। ऐसा लगता है कि कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ जाट नेता किसान आंदोलन समर्थक इंडियन लाेकदल के अभय चौटाला का अप्रत्यक्ष रूप से समर्थन कर रहे हैं।   
 

Tags:    

Similar News