अनुभूति कार्यक्रम के तहत स्कूली छात्र-छात्राओ को कराया भ्रमण
पवई अनुभूति कार्यक्रम के तहत स्कूली छात्र-छात्राओ को कराया भ्रमण
डिजिटल डेस्क ,पवई । शुक्रवार को वन परीक्षेत्र पवई अंतर्गत बेदीहार में अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नगर के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं मॉडल स्कूल सहित 150 छात्र-छात्राएं शामिल रहीं। मास्टर ट्रेनर अजय चौरसिया, महेंद्र रजक द्वारा बच्चों को वन्य प्राणियों व औषधियों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। बच्चों को ट्रेक पर घुमाते हुए वन्य प्राणियों की मौजूदगी के साक्ष्य पदचिन्ह खरौंच आदि से परिचय कराया गया। भोजन उपरांत बच्चों की क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें विजेताओं को पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। छात्रा राजकुमारी पटेल कक्षा 11वीं ने अनुभूति कार्यक्रम का अनुभव बताते हुआ कहा कि हर व्यक्ति को वन्य प्राणी एवं वनो की सुरक्षा करनी चाहिए वनों के कारण ही पर्यावरण स्वच्छ रहता है। अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन वन परिक्षेत्र अधिकारी नीतेश पटेल द्वारा एसडीओ डॉ. कल्पना तिवारी के मार्गदर्शन तथा स्टाफ के सहयोग से स्कूली छात्र-छात्राओ को जंगल भ्रमण कराया गया। इस दौरान वन परिक्षेत्राधिकारी ने केंद्र सरकार के द्वारा चलाए गए लोकल टूग्लोवल एवं प्रदेश सरकार की एक जिला एक उत्पाद योजना के बारे में बच्चों को जानकारी दी तथा क्षेत्रीय उत्पादों को प्रोत्साहित करने हेतु मार्गदर्शन दिया गया। इस दौरान मधु गुलाब सोनी मंडल अध्यक्ष, नागेन्द्र श्रीवास्तव एवं विद्यालय का समस्त स्टाफ भी मौजूद रहा।