चाचाओं ने भतीजे को जिंदा जलाया, 80 फीसदी झुलसा
परिजनों ने हाइवे पर लगाया जाम चाचाओं ने भतीजे को जिंदा जलाया, 80 फीसदी झुलसा
डिजिटल डेस्क नौगांव। नयागांव में जमीन के विवाद पर चाचाओं ने भतीजे पर केरोसिन उड़ेलकर जिंदा जलाने की कोशिश की। करीब 80 फीसदी झुलसे भतीजे को छतरपुर जिला अस्पताल रैफर किया गया, जहां उसकी हालत नाजुक होने पर झांसी रैफर कर दिया। घटना से परिजन व रिश्तेदार आक्रोशित हो गए और हाइवे पर जाम लगा दिया। परिवार के कुछ सदस्य वाहन के आगे लेट गए। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने पांच चाचा सहित 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
घटना मंगलवार सुबह उस वक्त हुई, जब युवक की मां और बहन विवाद की शिकायत दर्ज कराने नौगांव थाने गई थीं। पुलिस के अनुसार नयागांव निवासी कपिल अनुरागी का जमीन और मकान को लेकर चाचाओं से विवाद चल रहा था। इसको लेकर काफी दिनों से तनातनी चल रही थी। मंगलवार सुबह करीब 9 बजे कहासुनी हो गई। इसकी शिकायत करने कपिल की मां चंपा बाई, बहन निर्मला और भाई रवि नौगांव थाने गए थे। ये लोग थाने में थे, तभी नयागांव में चाचा मथुरा प्रसाद, भानु प्रसाद, राजू, प्रकाश, नरेन्द्र और उसकी चाची रामकली ने मिलकर कपिल को घेर लिया और केरोसिन उड़ेलकर आग के हवाले कर दिया। आसपास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, तब तक वह 80 प्रतिशत जल चुका था। घटना की सूचना मिलते ही परिवार के सदस्य गांव भागे। आनन-फानन में टैक्सी से नौगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए, जहां डॉक्टर ने प्रारंभिक इलाज के बाद जिला चिकित्सालय छतरपुर रैफर कर दिया। परिजनों ने अस्पताल के सामने नेशनल हाइवे-75 पर जाम लगा दिया और भारी वाहनों के सामने लेटकर जान देने की कोशिश करने लगे।
-एक घंटे चला हंगामा, एसडीओपी के आश्वासन के बाद खुला जाम :
हाइवे पर एक घंटे तक हंगामा चलता रहा। सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी रही। घटना की सूचना मिलते ही एसडीओपी कमल कुमार जैन मौके पर पहुंचे और परिजनों से कहा कि आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाएगा। उनकी समझाइश के बाद मामला शांत हुआ, तब कहीं जाकर जाम खोला गया। उधर, तहसीलदार पीयूष दीक्षित ने झुलसे युवक के बयान दर्ज किए। युवक की हालत नाजुक होने पर झांसी मेडिकल कॉलेज रैफर किया गया है।
-पुलिस ने 6 लोगों पर की एफआईआर :
पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर चाचा भानु प्रसाद, मथुरा, राजू, प्रकाश, नरेन्द्र और चाची रामकली पर धारा 307, 34 के तहत मामला दर्ज किया। आरोपियों की तलाश की जा रही है। घटनास्थल पहुंचे फिंगर एक्सपर्ट और डॉग स्कॅवाड मामले की गंभीरता को छतरपुर से फिंगर एक्सपर्ट और डॉग स्कॅवाड को घटनास्थल पर भेजा गया। फिंगर एक्सपर्ट रजनी गुप्ता और उनकी टीम तथा डॉग एक्सकोर्ट टीम के रितेश शुक्ला मौके पर पहुंचे और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए।
-परिजनों ने पुलिस पर लगाया टालमटोल का आरोप :
परिजनों का कहना है कि यदि पुलिस समय पर कार्रवाई करती तो शायद यह हादसा नहीं होता। सुबह विवाद के बाद परिजन नौगांव थाने पहुंचे, लेकिन काफी देर तक उनकी सुनवाई नहीं हुई। इस बीच सूचना मिली कि कपिल को जिंदा जला दिया गया है। उधर, घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। बतौर एहतियात गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है।