मामा-भांजे लूटते थे लड़कियों के मोबाइल, पुलिस ने पकड़ा
छतरपुर मामा-भांजे लूटते थे लड़कियों के मोबाइल, पुलिस ने पकड़ा
डिजिटल डेस्क,छतरपुर। सिविल लाइन पुलिस ने मोबाइल लूटने के दो आरोपियों को मोबाइल और बाइक सहित गिरफ्तार किया है। उक्त आरोपी कॉलेज जाने वाली लड़कियों और राहगीरों के मोबाइल को ही निशाना बनाते थे। आरोपी रिश्ते में मामा-भांजे हैं। उनके कब्जे से लूटे गए 6 मोबाइल एवं एक बाइक बरामद की गई है। पुलिस द्वारा आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ के प्रयास जारी हैं।
सीएसपी लोकेन्द्र सिंह ने बताया कि विगत रोज नंदिनी पिता अमरीश विश्वकर्मा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह शांतिनगर कॉलोनी से कॉलेज तिराहा आईं। मोबाइल पर बात कर रही थी, तभी प्लेटिना बाइक से आया एक युवक उसका मोबाइल छीनकर ले गया। युवती ने पुलिस को बताया था कि बाइक एमपी 16 एमएच 0637 से युवक आया था। उस पर काले रंग की टेप लगी थी।
पुलिस ने इसी आधार पर जांच में दो युवकों को कब्जे में लेकर पूछताछ की तो दोनों ने लूट की आधा दर्जन वारदातें स्वीकार कीं। सिविल लाइन टीआई कमलेश साहू ने बताया कि जीतेन्द्र विश्वकर्मा पिता राकेश विश्वकर्मा निवासी रमपुरा अपने भांजे नितिन उर्फ नित्तू पिता रामकिशोर विश्वकर्मा निवासी किशोरगंज गढ़ीमलहरा के साथ मिलकर लूट करता था।