कोरोना संक्रमित के पेट में फटा अल्सर, चिकित्सकों की टीम ने किया ऑपरेशन

कोरोना संक्रमित के पेट में फटा अल्सर, चिकित्सकों की टीम ने किया ऑपरेशन

Bhaskar Hindi
Update: 2021-04-29 16:05 GMT
कोरोना संक्रमित के पेट में फटा अल्सर, चिकित्सकों की टीम ने किया ऑपरेशन



मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों की टीम ने किया सफल ऑपरेशन
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल के चिकित्सकों की टीम कोरोना यूनिट में चौबीस घंटे सेवाएं दे रही है। इस बीच जनरल मरीजों को भी चिकित्सकों द्वारा इलाज दिया जा रहा है। पिछले तीन दिनों से पेट दर्द की समस्या से पीडि़त मरीज जिला अस्पताल में भर्ती था। जिसकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। गुरुवार को संक्रमित मरीज का कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मेडिकल कॉलेज की टीम के चार चिकित्सकों की टीम ने ऑपरेशन किया।
डॉ.हेमंत अहिरवार ने बताया कि परासिया निवासी 35 वर्षीय युवक जिसके पेट में अल्सर फट गया था। असहनीय दर्द से पीडि़त युवक की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। कोरोना संक्रमित मरीज का गुरुवार को ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के बाद मरीज की हालत सामान्य है। उक्त मरीज को परासिया से रेफर कर जिला अस्पताल भेजा गया था। पूरी जांच के बाद गुरुवार को उसका ऑपरेशन किया गया। उन्होंने बताया कि कोरोनाकाल में भी गंभीर मरीजों का ऑपरेशन किया जा रहा है। कोविड यूनिट के ड्यूटी के अलावा चिकित्सक जनरल वार्ड में भी सेवाएं दे रहे है।
ऑपरेशन करने वाली टीम-
जिला अस्पताल के ओटी में कोरोना प्रोटोकॉल के तहत चिकित्सकों की टीम ने ऑपरेशन किया है। ऑपरेशन करने वाली टीम में डॉ. हेमंत अहिरवार, डॉ.दिपांशु, डॉ.अश्विन पटेल, डॉ.अंशुल जैन और नर्सिंग स्टाफ में संगीता व विमल मौजूद थे।

Tags:    

Similar News