बस-कार की टक्कर में छतरपुर के दो युवकों की मौत, एक दर्जन यात्री घायल
बस-कार की टक्कर में छतरपुर के दो युवकों की मौत, एक दर्जन यात्री घायल
- सागर से कानपुर जा रही थी बस
- घना कोहर बना हादसे का कारण
डिजिटल डेस्क छतरपुर । राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 86 पर आज सुंबह सागर से कानपुर जा रही बस और कार की सीधी भिड़ंत में दो कि मौत हो गई और एक दर्जन सवारियां घायल हो गई। मृतक छतरपुर जिले के है। वे छतरपुर से सागर तरफ आ रहे थे। सड़क हादसा सागर जिले के शाहगढ़ थाना क्षेत्र में हुआ। एसडीओपी उमराव सिंह के अनुसार सागर से कानपुर जा रही बस और शिफ्ट कार आपस में टकरा गए। शाहगढ़ के बड़े पुल के पास यह सड़क हादसा हुआ। हादसे में कार सवार दो युवकों शुभम यादव और मनोहर यादव निवासी छतरपुर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं बस में सवार लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर शाहगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहगढ़ में प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर सागर भेजा गया है।