दो सडक़ हादसों में महिला समेत दो ने गंवाई जान, दो घायल
छिंदवाड़ा दो सडक़ हादसों में महिला समेत दो ने गंवाई जान, दो घायल
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा।जिले के नवेगांव के पर्वत घोघरी और उमरेठ के मोरडोंगरी में हुए सडक़ हादसों में एक महिला समेत दो लोगों की जान चली गई। मोरडोंगरी में महिला को तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दी थी। नागपुर में दस दिनों तक चले इलाज के बाद हालत में सुधार न होने पर परिजन उसे छिंदवाड़ा ले आए थे। यहां महिला की मौत हो गई। वहीं पर्वतघोघरी में ट्रैक्टर पलटने से तीन लोग घायल हुए थे। एक घायल की जिला अस्पताल में मौत हो गई। दोनों प्रकरणों में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
बाइक की टक्कर से घायल महिला की मौत-
उमरेठ के ग्राम मोरडोंगरी निवासी ४५ वर्षीय सरकिला पति श्यामलाल कुमरे को बीती २० मई को तेज रफ्तार बाइक सवार अंकित ने टक्कर मार दी थी। परासिया और जिला अस्पताल में इलाज के बाद चिकित्सकों ने उसे नागपुर रेफर कर दिया था। नागपुर में निजी अस्पताल में इलाज के दौरान हालत में सुधार न होने पर परिजनों ने सरकिला को जिला अस्पताल वापस ला लिया था। इलाज के दौरान मंगलवार रात उसकी मौत हो गई।
ट्रैक्टर पलटा, एक मृत, दो घायल-
नवेगांव थाना क्षेत्र के पर्वतघोघरी में बुधवार सुबह लगभग ११ बजे ट्रैक्टर पलट गया था। ट्रैक्टर सवार ५५ वर्षीय उमेश उईके समेत तीन लोगों को चोट आई थी। जिन्हें परासिया के एक निजी अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया था। चिकित्सक ने उमेश को जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। रास्ते में उमेश की मौत हो गई। मृतक के परिजन सडक़ हादसे की घटना छिपा रहे थे। पहले उन्होंने पुलिस को बताया कि सडक़ पर गिरने से उमेश को चोट आई थी। पूछताछ में परिजनों ने हादसे की जानकारी दी।