दो भाइयों ने भतीजे के साथ मिलकर कर छोटे भाई की कर दी हत्या
जमीन को लेकर चल रहा था विवाद दो भाइयों ने भतीजे के साथ मिलकर कर छोटे भाई की कर दी हत्या
डिजिटल डेस्क छतरपुर/घुवारा। भगवां पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम हरिनगर में सेन परिवार में पहलेसे जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। यह विवाद बुधवार को इतना बढ़ गया कि दो भाइयों ने अपने भतीजे के साथ मिलकर सगे छोटे भाई पर जानलेवा हमला कर दिया। खून से लथपथ युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
नन्हे सेन के पांच बेटों में से जमुना सेन उम्र ४४ वर्ष, भूरी सेन उम्र ४७ वर्ष और भगोला सेन उम्र ४५ वर्ष में जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। वर्तमान में भूरे सेन के मकान का काम चल रहा था, जिसे गिट्टी की जरूरत थी। भूरे सेन द्वारा बुधवार को जमुना सेन से ट्रैक्टर द्वार गिट्टी मंगवाई गई। जब गिट्टी आ गई और जमुना द्वारा गिट्टी के पैसे भूरे सेन से मांगे गए, तो उसने गिट्टी लेने से मना कर दिया और पैसे न देने की भी बात कही। इसी बात को लेकर दोपहर करीब २ बजे विवाद बढ़ गया। इसी बीच गुस्से में आकर भगोला उसके भाई भूरे और भतीजे अरविंद उम्र २२ वर्ष ने मिलकर लाठी, डंडों से जमुना के ऊपर हमला कर दिया। इसके बाद आरोपियों ने मकान के ऊपर से भी पत्थर बरसाए, जो जमुना के सिर में लगे। खून से लथपथ भाई के साथ आरोपी मारपीट करते रहे। घायल अवस्था में जमुना के परिजन उसे भगवां स्वास्थ्य केंद्र लाए, यहां से वह बड़ामलहरा ले गए। जमुना के सिर से रक्त अधिक बह जाने से उसकी हालत नाजुक बनी हुई थी। गुरुवार सुबह उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। मामले की सूचना पर एसडीओपी राजाराम साहू, भगवां थाना प्रभारी केके खनेजा घटनास्थल पर पहुंचे और जांच की। थाना प्रभारी केके खनेजा ने बताया कि घटना के तीनों आरोपियों को पकड़ लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ ३०२, ४५०, ३४ के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंपा है।
पत्थरों से कुचला मिला अज्ञात युवक का शव-
छतरपुर। वहीं इसी क्षेत्र के बमनौरा थाना अंतर्गत रामटौरिया चौकी मुख्यालय अबार गांव से करीब ४ किमी दूर बरगद के पेड़ के नीचे अज्ञात युवक का पत्थरों से कुचला शव मिला है। सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गई थी। खबर मिलने पर बमनौरा थाना प्रभारी स्वर्णप्रभा दुबे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गई। बड़ामलहरा एसडीओपी राजाराम साहू भी घटना स्थल पर पहुंचे थे। चूंकि घटनास्थल सागर और छतरपुर जिले की सीमा में आता है, इसलिए आरआई को बुलाकर घटनास्थल की नाप कराई गई। इसके बाद ज्ञात हुआ कि घटना छतरपुर जिले में हुई है। मृतक के बारे में पहचान नहीं हो सकी। हत्या की वजह क्या है यह अभी ज्ञात नहीं हो सका। आसपास के १० गांव के लोगों को बुलाकर युवक की शिनाख्त कराई गई है शुरूआती दौर में कोई कामयाबी नहीं मिली। चूंकि घटनास्थल से चंद दूरी पर सागर जिले की सीमा है, इससे सागर पुलिस भी मौजूद रही।