रात में हो रहा पेड़ों का सफाया, वाहन छोडक़र तस्कर हो गए फरार

छिंदवाड़ा रात में हो रहा पेड़ों का सफाया, वाहन छोडक़र तस्कर हो गए फरार

Bhaskar Hindi
Update: 2022-04-16 10:45 GMT
रात में हो रहा पेड़ों का सफाया, वाहन छोडक़र तस्कर हो गए फरार

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। जंगलों की सुरक्षा के लिए लगातार गश्ती और सुरक्षा का दावा किया जाता है। बावजूद लकड़ी तस्करों के हौंसले बुलंद है जो बेखौफ रात के अंधेरे में पेड़ों पर कुल्हाड़ी चलाने से डरते नहीं है। ऐसा ही कुछ 14-१५ अप्रैल की दरम्यिानी रात को हुआ, जब पेंच टाइगर रिजर्व अंतर्गत आने वाले वन परिक्षेत्र के कुंभपानी बफर जोन में लकड़ी काटे जाने की सूचना मुखबिर के जरिए वन विभाग को मिली।
वन विभाग का अमला जब मौके पर पहुंचा तो यहां पर आरोपियों के लकड़ी काटने की आवाज सुनाई दी। अमले ने घेराबंदी करते हुए आरोपियों को पकडऩे का प्रयास किया लेकिन इसके पहले दोनों आरोपी फरार हो गए। वन विभाग की टीम ने चार गांव से बोरडी मार्ग के पास अवैध परिवहन में प्रयोग की जा रही एक मोटर साइकल जब्त की हैं। टीम ने तीन सागौन के लट्ठे 0.354 घनमीटर के जब्त किए हैं।  टीम ने जब्ती के बाद पीओआर के आधार पर मामला पंजीबद्ध किया है।
यह थे टीम में शामिल
यह कार्रवाई वन परिक्षेत्र अधिकारी एमएस मरावी के निर्देश पर बीट प्रभारी चारगांव संजय नामदेव, वनरक्षक प्रशांत घोरमारे, झामसिंह बेलगोत्रे, सुरक्षा श्रमिक राकेश इवनाती, अनिल उइके, जयपाल एवं अन्य थे।
जब्त वाहन भी चोरी का
वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार इस कार्रवाई में जिस वाहन को जब्त किया है वह चोरी का है। वन अमले की जांच पड़ताल में परासिया क्षेत्र के इस वाहन के चोरी की शिकायत दर्ज हुई है।

Tags:    

Similar News