खण्डवा: मांधाता निर्वाचन के लिए हेल्थ रेगूलेटर्स को दिया गया प्रशिक्षण

खण्डवा: मांधाता निर्वाचन के लिए हेल्थ रेगूलेटर्स को दिया गया प्रशिक्षण

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-27 07:52 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, खण्डवा। खण्डवा मांधाता विधानसभा क्षेत्र में उप निर्वाचन के लिए 3 नवम्बर को मतदान सम्पन्न होगा। मतदान केन्द्रों पर कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम की उद्देश्य से हेल्थ रेगूलेटर्स की नियुक्ति की गई है। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर आशा कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी सहायिका तथा शिक्षकों की ड्यूटी सोशल डिस्टेंसिंग तथा सेनिटाइजेशन, मास्क वितरण व ग्लब्स वितरण जैसे कार्यो के लिए लगाई गई है, ताकि मतदान केन्द्रों पर कोरोना संक्रमण की रोकथाम की जा सके। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाताओं के हाथ धुलाने तथा सेनेटाइज कराने की व्यवस्था की गई है। इस कार्य के लिए नियुक्त हेल्थ रेगूलेटर व अन्य कर्मचारियों को शनिवार को स्थानीय एस.एन. कॉलेज में जिला निर्वाचन कार्यालय के मास्टर ट्रेनर्स द्वारा विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एस.एल. सिंघाड़े ने समझाया कि अभी कोरोना संक्रमण का खतरा है, अतः इससे बचाव करते हुए मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराना है, इस कार्य में स्वास्थ्य कर्मियों व चिकित्सकों की महत्वपूर्ण भूमिका है।

Similar News