व्यापारियों ने जनसहयोग से चौराहों में लगवाए सीसीटीवी कैमरे
पवई व्यापारियों ने जनसहयोग से चौराहों में लगवाए सीसीटीवी कैमरे
डिजिटल डेस्क, पवई । पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा के निर्देशन में एसडीओपी सौरव रत्नाकर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी डी.के. सिंह के द्वारा नगर की ह्रदय स्थली कहे जाने वाले झंडा बाजार में लोगों को चौपाल के माध्यम से अपराधों के नियंत्रण में सीसीटीवी कैमरे की भूमिका के बारे में जानकारी दी गई साथ ही सभी से कहा गया कि दुकानों प्रतिष्ठानों के बाहर कैमरे जरूर लगाएं और उनकी रिकॉर्डिंग को हर दो दिन में जरूर देखें। थाना प्रभारी की बातों से प्रेरित होकर झंडा बाजार के व्यापारियों द्वारा आपसी जन सहयोग के माध्यम से चौराहे में लगभग 12 सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं साथ ही नगर के युवा व्यवसायी कान्हू राजा ने अपने आवास पर और बाहर कुल चार एचडी कैमरे लगवाये जो मोहन्द्रा रोड के प्रमुख मार्ग पर जहां से लोगों को आना-जाना लगा रहता जिससे घटित होने वाली अप्रिय घटनाओं का पता लगाया जा सके।