महिला की अश्लील फोटो खींची... फिर वायरल करने की धमकी देकर वसूल लिए १ करोड़ ८० लाख रुपए

छिंदवाड़ा महिला की अश्लील फोटो खींची... फिर वायरल करने की धमकी देकर वसूल लिए १ करोड़ ८० लाख रुपए

Bhaskar Hindi
Update: 2022-03-26 12:17 GMT
महिला की अश्लील फोटो खींची... फिर वायरल करने की धमकी देकर वसूल लिए १ करोड़ ८० लाख रुपए

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा।शहर की एक महिला को ब्लैकमेल कर करोड़ों रुपए उगाही का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जबलपुर के एक आरोपी ने महिला को नशीली दवा पिलाकर उसकी अश्लील तस्वीर खींची और फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा। आरोपी ने भोपाल निवासी एक अन्य साथी के साथ मिलकर पिछले लगभग एक साल में महिला से अलग-अलग समय में १ करोड़ ८० लाख रुपए की अवैध उगाही की।
बदनामी के डर से नौकरीपेशा महिला ने अपनी जमा पूंजी, घर और जेवर सब कुछ गिरवी रखकर बदमाशों को रुपए दिए। इसके बाद भी बदमाशों का लालच कम नहीं हुआ, वे अब ३० लाख रुपए की डिमांड कर रहे थे। आर्थिक रूप से कंगाल हो चुकी महिला प्रताडऩा से तंग आकर आखिरकार पुलिस के पास पहुंची, तब मामला खुलकर सामने आया। पुलिस ने जबलपुर और भोपाल से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
ऐसे शुरू हुआ ब्लैकमेलिंग का खेल...
पुलिस ने बताया कि महिला कुछ साल पहले डिंडोरी में एक प्रतिष्ठित सरकारी पद पर पदस्थ थी। यहां जबलपुर के अफसरा अपार्टमेंट निवासी मनीष कुमार से उसकी मुलाकात हुई। अपने आप को बिजनेस कंसल्टेंट बताने वाले मनीष कुमार ने पहले महिला को अपनी बातों में फंसाया। भरोसा जीतने के बाद मनीष ने महिला को एक होटल ले गया। यहां नशीला पदार्थ पिलाकर मनीष ने महिला से दुराचार किया और अश्लील फोटो खींच ली। इसके बाद ब्लैकमेलिंग का खेल शुरू हुआ।  
एक आरोपी बना फर्जी आईबी अफसर...
पहले कुछ दिनों तक मनीष कुमार ने महिला से उगाही की। जब उसे आसानी से रुपए मिलने लगे तो उसने भोपाल के मंडीदीप निवासी दोस्त कुलभूषण सिंह राणा को अपने साथ मिला लिया। राणा ने महिला से संपर्क कर स्वयं को आईबी अफसर बताकर धमकाना शुरू कर दिया। दोनों ने मिलकर महिला से लाखों की उगाही कर ली।
अरब कंट्री से भाई ने भी दिए रुपए...
महिला का भाई अरब कंट्री में जॉब करता है। बहन को बदनामी से बचाने भाई और भाभी ने भी अपनी जमा पूंजी व जेवर गिरवी रखकर रुपए उपलब्ध कराए। इसके बाद भी ब्लैकमेलर्स की डिमांड जारी रही।
शहर की होटल में आकर रुकते थे ब्लैकमेलर...
पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि खजरी रोड स्थित एक होटल में ब्लैकमेलर रुकते थे। पिछली बार भी बदमाश इसी होटल में आकर रुके थे। पुलिस होटल से फुटेज भी निकाल रही है। इसके अलावा बदमाशों ने ऑनलाइन भी रुपए लिए है।
दोनों आरोपी गिरफ्तार...
सीएसपी मोतीलाल कुशवाहा ने बताया कि ब्लैकमेलर मनीष कुमार और स्वयं को आईबी अफसर बताने वाले कुलभूषण ङ्क्षसह राणा की गिरफ्तारी कर ली गई है। उनके खिलाफ धारा ३७६ (२)(एन), ३८६, ४१९, ५०६, ३४ के तहत मामला दर्ज किया है।  पुलिस ने आरोपियों की तीन दिनों की रिमांड ली है।

Tags:    

Similar News