दिक्कतों के बावजूद टोल वसूली जारी -एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने जुंगावानी टोल नाका पर धरना दिया

गड्ढों में तब्दील हाइवे... जोखिम के बीच सफर करने मजबूर लोग  दिक्कतों के बावजूद टोल वसूली जारी -एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने जुंगावानी टोल नाका पर धरना दिया

Bhaskar Hindi
Update: 2021-10-28 10:10 GMT
 दिक्कतों के बावजूद टोल वसूली जारी -एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने जुंगावानी टोल नाका पर धरना दिया

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा । नेशनल हाइवे 547 छिंदवाड़ा से नरसिंहपुर मार्ग बदहाल स्थिति मेें पहुंच गया है। छिंदवाड़ा से अमरवाड़ा तक तो हाइवे गड्ढों में तब्दील हो गया है। यही हाल एनएच 347 छिंदवाड़ा से सिवनी के भी हैं। उक्त हाइवे भी गड्ढों में तब्दील हो गया है। दोनों हाइवे पर सफर जोखिम भरा हो गया है। जरा भी चूके तो गड्ढों से हादसे का शिकार भी हो सकते हैं। गड्ढों के साइज बड़े होने से ज्यादा दिक्कतें दोपहिया और छोटे चौपहिया वाहन सवारों को हो रही है। बारिश बाद लोगों को सड़कों की दशा सुधरने की उम्मीद थी लेकिन अब तक इस ओर ध्यान नहीं दिया गया है। बावजूद इसके टोल वसूली जारी होने से लोगों में आक्रोश की स्थिति है। अमरवाड़ा में छिंदवाड़ा-नरसिंहपुर हाइवे की दुर्दशा के खिलाफ बुधवार को युवक कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने जुंगावानी टोल नाका पर धरना दिया। कार्यकर्ताओं ने रोड नहीं तो टोल नहीं का नारा लगाकर विरोध जताया। युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि क्षेत्र में सड़कें बदहाल हैं सड़क पर बने गड्ढे दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं। उनकी मरम्मत और सुधार को लेकर कोई बात नहीं की जा रही है। दूसरी ओर टोल टैक्स लेने में कोई कमी नहीं की जा रही है। इसके साथ ज्ञापन भी सौंपा गया। इस मौके पर एनएसयूआई एवं युकां पदाधिकारी उपस्थित रहे।
जानिए...हाइवे पर कहां-कहां दिक्कतें
नरसिंहपुर मा
र्ग
 छिंदवाड़ा से 17 वें किमी पर राजाखोह-नगझिर के पास, सिंगोड़ी पुल के पास, सिंगोड़ी बायपास, भुमकाघाटी, पिंडरई के पास, अमरवाड़ा बायपास और नरसिंहपुर छोर से 10 किमी के हिस्से में हाइवे बदहाल स्थिति में पहुंच चुका है।
नागपुर मार्ग: हाइवे 547 पर नागपुर मार्ग पर सौंसर से रामाकोना के बीच भी सड़क के बुरे हाल हैं। ज्यादा खराब स्थिति कुड्डम गांव के पास है। यहां दोपहिया से चलना भी कठिन हो गया है। खुटामा से रामाकोना के बीच भी हाइवे में गड्ढे उभर आए हैं।
सिवनी मार्ग: उक्त हाइवे पर चौरई से सिवनी तक करीब 35 किमी के हिस्से में बुरे हाल हैं। जगह-जगह गड्ढे उभर आए हैं। ज्यादा दिक्कत समसवाड़ा से फुलारा टोल प्लाजा तक है। खराब सड़कों के बावजूद टोल टैक्स लोगों को भारी पड़ रहा है।
 

Tags:    

Similar News