दमोह: आज 54 पॉजिटिव केस सामने आए 05 मरीज की रिपीट रिपोर्ट शामिल है, इस प्रकार 49 पॉजिटिव केस
दमोह: आज 54 पॉजिटिव केस सामने आए 05 मरीज की रिपीट रिपोर्ट शामिल है, इस प्रकार 49 पॉजिटिव केस
डिजिटल डेस्क, दमोह। दमोह जिले में आज 54 केस सामने आए हैं, इसमें मेल 32 तथा फीमेल 22 मरीज हैं, फीमेल मरीज 17, 20, 20, 21, 25, 25, 27, 28, 37, 40, 41, 45, 50, 52, 54, 54, 55, 55, 56, 58, 60 और 60 वर्ष। मेल 15, 17, 20, 22, 23, 24, 25, 29, 33, 35, 35, 37, 38, 38, 39, 39, 40, 40, 40, 42, 43, 50, 53, 53, 54, 55, 58, 60, 62, 62, 70 और 70 वर्ष के मरीज शामिल हैं। आज 05 मरीज की रिपोर्ट शामिल है इस प्रकार फुटेरा वार्ड नं. 02 दमोह से 01, बाजार नं. 02 दमोह से 01, वार्ड नं. 01 सिविल लाईन से 01, तमरिया से 02, अमाता से 01, पथरिया से 03, दमोह से 02, रतन बजरिया हटा से 01, सिविल वार्ड 02 दमोह से 01, बजरिया वार्ड नं. 07 दमोह से 01, वार्ड नं. 05 पीएस दमोह से 01, हिण्डोरिया वार्ड नं 11 से 01, हिण्डोरिया वार्ड नं. 06 दमोह से 01, तेंदूखेडा से 01, वार्ड नं. 09 दमोह से 02, सिविल वार्ड नं. 07 दमोह से 01, कृश्चियन कॉलोनी दमोह से 01, बेलाताल दमोह से 01, वर्धा से 01, बांसा से 03, सिविल वार्ड नं 03 से 01, पलदी चौराहा से 01, रेल्वे स्टेशन दमोह से 03, सिग्रामपुर से 01, जबेरा से 02, जेलहेरी घाना से 01, सिविल वार्ड नं. 02 दमोह से 03, वार्ड नं 02 हिण्डेारिया से 01, टाईम्स कॉलेज दमोह से 01, श्याम नगर दमेाह से 01, प्रधानमंत्री आवास योजना दमोह से 01, सिविल वार्ड नं 07 दमोह से 02, वैशाली नगर दमोह से 01, तीनगुल्ली से 01, सुना आवास दमोह से 01, सुरेखा कॉलोनी दमोह से 02, सिविल वार्ड नं 2 बेलाताल से 01, रेपुरा से 01, इमलाई से 01, विजय नगर दमेाह से 01, मरीज है। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉं तुलसा ठाकुर ने दी।