गंदगी को सडक़ में फैलने से रोकने खोदा गढ्ढा आज तक नहीं भरा गया
मोहन्द्रा गंदगी को सडक़ में फैलने से रोकने खोदा गढ्ढा आज तक नहीं भरा गया
डिजिटल डेस्क,मोहन्द्रा । मोहन्द्रा बस स्टैंड में यात्री प्रतीक्षालय के शौचालय की गंदगी सडक़ में बहने से ना सिर्फ आसपास के दुकानदार बल्कि यहां से निकलने वाले राहगीर भी खासे परेशान रहते थे। स्थानीय लोग ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों से कई बार सडक़ में बह रही गंदगी से निजात दिलाने फरियाद भी कर चुके थे। यहां तक कि शौचालय की गंदगी पास स्थित एक धार्मिक स्थल तक बहती हुई पहुंच जाती थी। यात्री प्रतीक्षालय के आसपास के दुकानदारों के काफी प्रयास के बाद करीब एक माह पूर्व स्थानीय पंचायत ने शौचालय की गंदगी की उचित निकासी के उद्देश्य से शौचालय के पास एक बड़ा गड्ढा खोद दिया। दुकानदारों को आश्वासन दिया गया कि बहुत जल्द काम पूर्ण करा दिया जाएगा पर करीब एक माह का समय गुजर जाने के बाद भी गड्ढा असुरक्षित तरीके से खुला पड़ा है। आवारा मवेशियों सहित वाहन चलाते समय थोड़ी सी भी लापरवाही होने पर यह खतरा खतरनाक साबित हो सकता है। जब इस संबंध में सरपंच से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि करीब 2 माह से पंचायत के खाते में होल्ड लगा है कोई भी विकास कार्य कराने के लिए रूपया कहां से लाएं। अधिकारियों से कहकर थक चुके हैं कोई सुनने वाला नहीं हैं।