बाघिन ने चरवाहे पर हमला कर किया घायल, साथियों ने बचाया

बाघिन ने चरवाहे पर हमला कर किया घायल, साथियों ने बचाया

Bhaskar Hindi
Update: 2019-06-18 13:00 GMT
बाघिन ने चरवाहे पर हमला कर किया घायल, साथियों ने बचाया

डिजिटल डेस्क, उमरिया। यहां धमोखर वन परिक्षेत्र में एक चरवाहा बाघिन का निवाला बनने से बाल बाल बच गया। घटना के अनुसार मंगलवार सुबह मोले सिंह नामक चरवाहा अपने मवेशियों को लेकर जैसे ही रोहनिया के जंगलों में पहुंचा वैसे ही झाड़ियों में छिपी बैठी बाघिन ने उस पर हमला कर दिया। हुआ यूं कि चरवाहा बकरियों को हकाल रहा था तभी अचानक उसका बाघिन से सामना हो गया और घबराहट में बाघिन ने उस पर तेजी से हमला बोल दिया। बाघिन के झपटते ही चरवाहा एकदम से चीख पड़ा जिससे तत्काल उसके साथी बचाव के लिए दौड़े ।गनीमत रही कि समय रहते साथियों ने शोर शराबा कर बाघिन को खदेड दिया और घायल को अस्पताल में भर्ती कराने की व्यवस्था की। चरवाहे के पैर व पीठ में चोट बताई गई है।
 

मादा बाघिन का मूवमेंट 

रेंजर विजय शंकर श्रीवास्तव ने बताया कि जंगल में रोहनिया बीट पीएफ क्रमांक 134 में नाले के पास एक मादा बाघिन का मूवमेंट था। इसी क्षेत्र में मोले सिंह पिता परमदास सिंह (58) निवासी रोहनिया सुबह बकरी चराने ता पहुंचा। बाघिन ने जैसे ही युवक को सामने देखा उसने झपट्टा मारते हुए पंजा मार दिया और मोले के पैर व पीठ में चोट आ गई। साथियों की मदद से युवक को सुरक्षित बचाया गया। वन अमले को सूचना मिलते ही घायल को जिला अस्पताल भेजने की व्यवस्था की गई। डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार कर भर्ती कर दिया गया। पीडि़त परिजनों को रेंजर द्वारा तात्कालिक सहायता राशि भी दी गई। इलाके में सुरक्षा को देखते हुए गश्त बढ़ा दी गई है। गांव के लोगों को अकेले इस इलाके में न जाने की समझाईश दी जा रही है।गौरतलब है कि यहां जंगल में खूंखार वन्य प्राणियों का मूवमेंट बना रहता है और ग्रामीणों को इसकी समय पर सूचना न मिलने के कारण वे जब तब या तो इन प्राणियों का शिकार बन जाते हैं या फिर उस हमले में बुरी तरह घायल हो जाते हैं ।
 

Tags:    

Similar News