सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन की मौत, एक गंभीर
दुर्घटना सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन की मौत, एक गंभीर
डिजिटल डेस्क, वाशिम. वाशिम-मेहकर मार्ग पर ग्राम पांगरी कुटे के समीप मंगलवार शाम को तेज़ रफ्तार कार व ट्रक के बीच आमने-सामने हुई भिडंत में एक ही परिवार के तीन लोगों की मृत्यु हो गई जबकि एक गंभीर रुप से घायल हो गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार िललाधर श्रीराम चोपडे अपने परिवार के साथ कार क्रमांक एमएच 46 एयू 3089 में सवार होकर पनवेल से वर्धा जिले के कारंजा घाडगे की ओर जा रहे थे की वाशिम-मेहकर मार्ग पर ग्राम पांगरी कुटे के समीप विरुध्द दिशा से आ रहे ट्रक क्रमांक एमएच 28 एबी 8218 और उनकी कार के बीच आमने-सामने ज़ोरदार भिडंत हो गई ।
इस भीषण हादसे में सोनु लिलाधर चोपडे (35) व हार्दिक लिलाधर चोपडे (12) माँ-बेटे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि लिलाधर चोपडे (44) व नाविन्य लिलाधर चोपडे (08) गंभीर रुप से घायल हो गए । दुर्घटना की जानकारी मिलते ही एम्बुलेन्स क्रमांक 108 के चालक राहुल सांगले व डा. संजय गोले ने दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल पिता-पुत्र को वाशिम के जिला सामान्य चिकित्सालय में उपचारार्थ दाखिल किया, जहां पर उपचार के दौरान लिलाधर चोपडे की मृत्यु हो गई । नन्हे नाविन्य चोपडे पर उपचार शुरु है । दुर्घटना इतनी भीषण थी की कार के परखच्चे उड़ गए । ऐन दीपावली के मौके पर एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत होने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी । घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा किया और मृतकों को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया । आगे की जांच मालेगांव पुलिस द्वारा की जा रही है ।