देशी कट्टे के साथ पकड़ाए अंतर्राज्यीय गिरोह के तीन बदमाश
छिंदवाड़ा देशी कट्टे के साथ पकड़ाए अंतर्राज्यीय गिरोह के तीन बदमाश
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। शहर में लूट-डकैती या किसी बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे अंतर्राज्यीय गिरोह के तीन बदमाशों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनमें से दो बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए है। तलाशी के दौरान बदमाशों से एक देशी कट्टा, चाकू, रस्सी, लोहे की रॉड और धारदार कटर जब्त किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। वहीं फरार आरोपियों की तलाश जारी है।पुलिस ने बताया कि मंगलवार-बुधवार दरमियानी रात जेल बगीचे पानी टंकी के समीप पांच संदिग्धों के होने की सूचना पर टीम ने घेराबंदी कर उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर के ग्राम जौला निवासी इरफान पिता फरमुदा राणा, मुनफैत पिता फरमुदा राणा, ग्राम तितरौदा निवासी प्रदीप पिता गंगासरण को पकड़ा था। वहीं बुलंदशहर के नौसाद पिता इलियास खान और मेरठ के खिवाई निवासी मुस्तरीब पिता अफसर अली भागने में कामयाब हो गए। गिरफ्तार बदमाशों के खिलाफ धारा ३९९, ४०२ और २५, २७ आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
कर्नाटक, राजस्थान में दे चुके वारदात को अंजाम-
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कर्नाटक में आठ स्थान, राजस्थान के कोटा में एक और होशंगाबाद व बैतूल में चोरी की वारदात कर चुके है। शहर में भी बदमाश चोरी, लूट या डकैती की वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।