नाबालिग रिश्तेदार ही निकला चोर, बंद मकान से गहने चोरी- 99 हजार का माल जब्त
रामटेक नाबालिग रिश्तेदार ही निकला चोर, बंद मकान से गहने चोरी- 99 हजार का माल जब्त
डिजिटल डेस्क, रामटेक. महेश नगर, छोरिया ले-आउट निवासी सुनील मोतीराम पानतावने (40) रविवार को सपरिवार देवदर्शन करने गए टाकलघाट गए थे। वापस लौटने पर घर में रखी अलमारी से सोने-चांदी के गहने चोरी होने का खुलासा हुआ। जिसके बाद फरियादी ने रामटेक पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज की। शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ भादंवि की धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले की समांतर जांच कर रही स्थानीय अपराध शाखा पुुलिस को गुरुवार 29 दिसंबर को चोरी की वारदात में पानतावने के रिश्तेदार का नाबालिग शामिल होने की गुप्त सूचना मिली।
कई महीने से बना रहा था चोरी की योजना : पूछताछ में आरोपी ने बताया कि,वह 8 से 10 महीने पहले रामटेक निवासी अपने रिश्तेदार सुनील पानतावने के घर रहता था। घर के मेन डोर की एक चाबी सुनील की पत्नी व एक चाबी सुनील के पास होने रहती थी। अक्सर बाहरगांव जाते समय सुनील अलमारी में लॉक नहीं लगाने तथा डॉवर में नकद व गहने रखे होने की जानकारी उसे थी। तभी से उसने गहने चुराने की योजना बना ली थी। 8-10 महीने पहले उसने मेन डोर की चाबी चुरा ली थी। जिसके बाद वह अपने माता-पिता के साथ रहने चला गया था।
कई दिनों से कर रहा था रेकी
अपने पैतृक गांव जाने के बाद भी वह कई दिनों से सुनील पानतावने से लगातार संपर्क में रहते हुए रेकी कर रहा था। रविवार 25 दिसंबर को पानतावने सपरिवार टाकलघाट जाने की बात पता चलते ही उसने चोरी की योजना बनाई और अंजाम दिया। विधिसंघर्षग्रस्त बालक से चुराया गया सोने का लॉकेट, अंगूठी, झूमके, पायल ऐसे कुल 99, 645 रुपए का माल जब्त कर सूचनापत्र देकर छोड़ा गया। कार्रवाई नागपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संदीप पखाले के मार्गदर्शन व स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक ओमप्रकाश कोकाटे के नेतृत्व में सहायक पुलिस निरीक्षक राजीव कर्मलवार, पुलिस हवलदार गजेंद्र चौधरी, रोशन काले, रोहन डाखोरे, विपीन गायधने, अमोल कुथे, साइबर सेल के सतीश राठोड़ आदि ने की।
रमानगर में चल रहे जुआ अड्डे पर छापा, 10 लोगों पर मामला दर्ज
नया थाना अंतर्गत रमानगर में चल रहे जुआ अड्डे पर पुलिस गत रात 11 बजे के दरम्यान छापा मार कार्रवाई की। इस दौरान स्वप्निल गेडाम (29) जयभीम चौक, कामठी, संजय नांदेश्वर (53), राजेंद्र फुले (59), सुजल गोलाईत (19), राकेश गोरखेडे (40), सुबोध विकास रंगारी (22), रमेश वैद्य (60), मनोज बांबोर्डे (40), प्रतीक देशभ्रतार (35), संजीव बोरकर (33) सभी रमानगर, कामठी निवासी को ताश पत्तों पर हार-जीत की बाजी लगाते हुए रंगेहाथ पकड़ा गया। पुलिस ने मौके से नकद 2 हजार रुपए व पांच मोबाइल सहित कुल 44 हजार 160 रुपए का माल जब्त किया गया। सभी के खिलाफ नया थाना में मामला दर्ज किया गया। आगे की जांच पुलिस कर रही है।