अक्षय तृतीया पर्व पर नगर सहित क्षेत्र में विधि विधान से हुई घट पूजा

पवई अक्षय तृतीया पर्व पर नगर सहित क्षेत्र में विधि विधान से हुई घट पूजा

Bhaskar Hindi
Update: 2022-05-04 08:33 GMT
अक्षय तृतीया पर्व पर नगर सहित क्षेत्र में विधि विधान से हुई घट पूजा

डिजिटल डेस्क, पवई । मंगलवार को पूरे देश के साथ-साथ पवई नगर सहित क्षेत्र में अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जा रहा है और लोगों द्वारा घरों में घट पूजा का आयोजन किया जा रहा है। बता दें कि यह पर्व वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाया जाता है यह दिन किसी भी शुभ कार्य के लिए सबसे अच्छा माना गया है। अक्षय तृतीया को लेकर मान्यता है कि इसी दिन भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान श्री परशुराम का जन्म हुआ था साथ ही इसी दिन मां गंगा स्वर्ग से धरती पर आई थींं। महिलाओं द्वारा सुबह स्नान कर अपने-अपने घरों में मिट्टी के बने हुए घटों की पूजा कर अपने परिवार की सुख-समृद्धि की प्रार्थना की गई।  
 

Tags:    

Similar News