उस्मानाबाद का नाम धाराशिव करने से कोई सांप्रदायिक द्वेष नहीं- सरकार ने दायर किया हलफनामा

हाईकोर्ट उस्मानाबाद का नाम धाराशिव करने से कोई सांप्रदायिक द्वेष नहीं- सरकार ने दायर किया हलफनामा

Bhaskar Hindi
Update: 2023-03-28 11:36 GMT
उस्मानाबाद का नाम धाराशिव करने से कोई सांप्रदायिक द्वेष नहीं- सरकार ने दायर किया हलफनामा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। उस्मानाबाद का नाम धाराशिव करने से इलाके में कोई सांप्रदायिक द्वेष व अनबन की बात सामने नहीं आई है। सभी ने उस्मानाबाद का नाम बदलने का उत्सव मनाया है। राज्य सरकार ने बांबे हाईकोर्ट में हलफनामा दायर कर यह दावा किया है। राज्य सरकार ने यह हलफनामा औरंगाबाद व उस्मानाबाद का नाम बदलने के खिलाफ दायर की गई याचिका के जवाब में दायार किया है। औरंगाबाद का नाम बदलकर संभाजीनगर कर दिया गया है।  हलफनामे में दावा किया गया है कि मामले से जुड़ी याचिका पर सुनवाई करने का अधिकार औरंगाबद खंडपीठ को है। यह मामला बांबे हाईकोर्ट की खंडपीठ के अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है। हलफनामें में सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने उस आरोप का खंडन किया है, जिसमें कहा गया है कि औरंगाबाद व उस्मानाबाद का नाम बदलने से जुड़ा फैसला राजनीति से प्रेरित है। नामंतरण से जुड़ा सरकार का फैसला धर्मनिरपेक्षता की भावना के विपरीत नहीं है। इसलिए इस विषय को लेकर दायर की गई याचिका को खारिज कर दिया जाए। 
 

Tags:    

Similar News