समूह की महिलाएं मूर्ति निर्माण कर हो रही हैं आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर
समूह की महिलाएं मूर्ति निर्माण कर हो रही हैं आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर
Bhaskar Hindi
Update: 2020-08-28 09:15 GMT
डिजिटल डेस्क, खण्डवा। ग्राम बोरगांव बुजुर्गों के बजरंग स्व सहायता समूह के सदस्य मीरा प्रजापति के द्वारा लॉकडाउन के दौरान गणेश जी की मूर्ति निर्माण का कार्य बैंक व ग्राम संगठन से ऋण लेकर किया गया। उन्होंने 25000 की लागत से 600 मूर्तियों का निर्माण किया। लॉकडाउन के दौरान इस बार त्यौहार व कोरोना संक्रमण के कारण बाजार में विक्रय कम होने के बावजूद गणेश चतुर्थी के दिन कुल रू. 62000 की मूर्ति का विक्रय किया मीरा दीदी द्वारा गत 2 माह में मूर्ति बनाकर रू. 27000 का मुनाफा कमाया गया।