अमर शहीद की धर्मपत्नि का किया गया सम्मान
पवई अमर शहीद की धर्मपत्नि का किया गया सम्मान
डिजिटल डेस्क, पवई । आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 25 एमपी बटालियन एनसीसी छतरपुर के कर्नल वी.के.एस. चौहान के निर्देशानुसार शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय पवई में अमर शहीद जवान राइफलमैन बालेंद्र सिंह की धर्मपत्नि श्रीमती राधा सिंह को स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया गया। अमर शहीद राइफलमैन बालेंद्र सिंह ने कारगिल युद्ध में वर्ष 1999 अपने प्राणों की आहूति देकर दुश्मनों से अपने देश की रक्षा की थी। उनके इस बलिदान को देश हमेशा हमेशा याद करता रहेगा और नवयुवको के आप प्रेरणास्त्रोत बने रहेंगे। इस सम्मान कार्यक्रम में शासकीय छत्रसाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय पन्ना के एनसीसी प्रभारी अधिकारी सिद्धु सिंह, आर.पी. उत्कृष्ट विद्यालय पन्ना के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट अजय गुप्ता, 25वीं बटालियन एनसीसी छतरपुर से आए हुए पीई स्टॉफ परमिंदर सिंह, उत्कृष्ट विद्यालय पवई के एनसीसी अधिकारी आर.के. नगाइच, महाविद्यालय के एनएसएस इकाई के स्वयंसेवक एवं विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक आर.सी. गुप्ता, एस.एस. कुंवर, जी.डी. श्रीवास्तव, अंकुर लटौरिया सहित छात्र एवं छात्राओं ने इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज की। कार्यक्रम का समापन सामूहिक राष्ट्रगान के साथ हुआ।