श्री के मंदिर परिसर में रोशनी की जगमगाहट

शेगांव श्री के मंदिर परिसर में रोशनी की जगमगाहट

Bhaskar Hindi
Update: 2023-03-30 12:25 GMT
श्री के मंदिर परिसर में रोशनी की जगमगाहट

डिजिटल डेस्क, शेगांव. संत नगरी शेगाव में हर साल की तरह इस साल भी १२९वें श्रीराम नवमी उत्सव समारोह चैत्र शुद्ध ९ गुरुवार ३० मार्च को भक्तिमय वातावरण में हो रहा है। इस श्रीराम जन्मोत्सव समारोह के लिए पूरी शेगांव नगरी सजी हुई है। राज्यभर से बुधवार २९ मार्च को भजनी दिंडी संत नगरी में पहुंची है।  श्री मंदिर में १२९वां श्रीराम नवमी उत्सव गुढीपाड़वा २२ मार्च से प्रारम्भ हुआ। इस बीच विविध धार्मिक कार्यक्रम के अनुसार मिती चैत्र शुद्ध ९ गुरुवार ३० मार्च को हभप श्रीराम बुवा ठाकुर का सुबह १० से १२ के बीच श्रीराम जन्मोत्सव का कीर्तन होगा। इस उत्सव के दौरान प्रतिदिन सुबह ५.३० से ६ काकड़ा, ७.२५ से ९.१५ भजन, दोपहर ४ से ५ प्रवचन, शाम ५.३० से ६ हरिपाठ, रात ८ से १० कीर्तन आदि धार्मिक कार्यक्रम भक्तिमय वातावरण में हो रहे हैं। श्रीराम नवमी उत्सव के दौरान अध्यात्म रामायण स्वाहाकार मिती चैत्र शु ५ रविवार २६ मार्च को प्रारम्भ होकर चैत्र शु. ९ गुरुवार ३० मार्च को श्रीराम नवमी के दिन सुबह १० बजे याग की पूर्णाहूति एंव अवधूत स्नान ब्राह्मण वृंदों के मंत्रोपचार में सम्पन्न होगा। पश्चात श्री एंव श्रीराम की पालकी परिक्रमा के लिए रथ, मेणा, अश्व, टालकरी, वारकरी, पताकाधारी समेत श्री की पालकी मंदिर परिसर से निकलेगी। शाम के समय श्री की पालकी नगर परिक्रमा कर मंदिर परिसर में पहुंचेगी, पश्चात आरती होगी। शुक्रवार ३१ मार्च को चैत्र शु १० को हभप संजय बुवा लहाने का सुबह ६ से ७ काल्या का कीर्तन एंव  दहीहांडी गोपाल काला होकर उत्सव का समापन होगा।

Tags:    

Similar News