पल्सर मोटर साइकिल चुराने वाला चोर 24 घंटे के अंदर पकड़ा गया

क्राईम ब्रांच की कार्यवाही   पल्सर मोटर साइकिल चुराने वाला चोर 24 घंटे के अंदर पकड़ा गया

Bhaskar Hindi
Update: 2023-03-01 12:43 GMT
पल्सर मोटर साइकिल चुराने वाला चोर 24 घंटे के अंदर पकड़ा गया

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। थाना प्रभारी गोहलपुर श्री विजय तिवारी ने बताया कि  दिनॉक 28-2-23 को रोशन लाल साकेत निवासी ग्राम उचेहरा जिला रीवा ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह अधारताल खंजांची मोहल्ला में किराये से रहता है एवं नगर निगम में सफाई का काम करता है उसके बडे भाई की काले रंग की पल्सर मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 17 एमआर 7804 को लेकर दिनॉक 27-2-23 को सब्जीमण्डी गोहलपुर में सफाई करने आया था, रात लगभग 11 बजे सब्जी मण्डी के अंदर  मोटर साइकिल खडी कर अपने दोस्त विशाल के साथ सफाई का काम करने लगा, आधे घंटे बाद जाकर देखा तो उसकी पल्सर मोटर साइकिल जहॉ उसने खडी की थी नहीं थी, आसपास काफी तलाश किया लेकिन कुछ पता नहीं चल रहा है।

कोई अज्ञात चोर 1 लाख रूपये कीमती पल्सर मोटर साइकिल चुरा ले गया है। रिपोर्ट पर धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दौरान तलाश पतासाजी के विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि टेढी नीम निवासी कंजा उर्फ समीर एक नई पल्सर मोटर साइकिल में घूम रहा है सम्भवतः मोटर साइकिल चोरी की है। सूचना पर थाना गोहलपुर के सहायक उप निरीक्षक मानसिंह एवं क्राईम बांच के सहायक उप निरीक्षक वीरेन्द्र प्रताप सिंह, प्रधान आरक्षक सादिक अली, नीरज तिवारी, बालगोविंद शर्मा, प्रभात परिहार आरक्षक जय प्रकाश तिवारी  की टीम के द्वारा टेढीनीम के पास दबिश देकर समीर खान उर्फ कंजा उम्र 22 वर्ष निवासी टेढीनीम दरगाह के पास थाना हनुमानताल को चोरी की मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 17 एमआर 7804 के साथ  रंगे हाथ पकड़ कर थाना गोहलपुर के सुपुर्द किया गया। थाना गोहलपुर पुलिस द्वारा आरोपी समीर खान उर्फ कंजा को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
 

Tags:    

Similar News