टीम ने 98 नग सागौन की चरपट जब्त कर, दो पर किया मामला दर्ज

वन विभाग ने दी दबिश -  मिला कटर मशीनों का जखीरा टीम ने 98 नग सागौन की चरपट जब्त कर, दो पर किया मामला दर्ज

Bhaskar Hindi
Update: 2021-09-29 09:47 GMT
टीम ने 98 नग सागौन की चरपट जब्त कर, दो पर किया मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा । जंगलों में हो रही अवैध कटाई के मामलों में एक बार फिर  वन विभाग और उडऩदस्ता की टीम ने कार्रवाई करते हुए 98 नग सागौन की चरपट और कटर मशीन का जखीरा जब्त किया है। दक्षिण वनमंडल के मोहखेड़ निवासी लक्ष्मण देशमुख  के यहां अवैध लकडिय़ां आने की सूचना पर  सुबह पहुंची उडऩदस्ता टीम ने मौके से 98 नग सागौन की चरपट जब्त किया है। इस दौरान वन विभाग की टीम को कटर मशीनों का जखीरा भी बरामद हुआ है। वन विभाग की टीम ने मामला पंजीबद्ध किया है।
सुबह पांच बजे मिली सूचना 
 बताया जा रहा है कि लकडिय़ों के अवैध परिवहन की सूचना सीसीएफ को सुबह पांच बजे मिली थी। इसके बाद हरकत में आए अधिकारियों ने उडऩदस्ता टीम को इस पर कार्रवाई करने के लिए सूचित किया जहां पर तकरीबन 9 बजे के आसपास मौके पर पहुंचकर उडऩदस्ता की टीम ने कार्रवाई कर जब्ती की। आरोपी के यहां से सिल्ली की जगह चिरान जब्त हुए लेकिन इसके दोनों छोर को काटने के बाद आए हिस्से को भी जब्त कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि इसके पहले भी वन विभाग की टीम  ने 21 नग सागौन जब्त किया था।
टीम में यह रहे शामिल
उडऩदस्ता प्रभारी देवेन्द्र सोनी, राजेश बागड़े, विजय बागड़े, विजय गढ़ेवाल, सोमवती डेहरिया, दुर्गेश कवरेती, भानूप्रताप सिंह, धर्मेन्द्र मौर्य, तुलसीराम, नरेन्द्र पाठक, ओमकार सिंग, नंदकिशोर, अरुण, नागेश सहित बीएल कटरे, वाजिद अली, सागर, हरिराम पवार उपस्थित रहे।
इनका कहना है...
सूचना मिलने के बाद मौके पर हमारी टीम निगरानी कर रही थी। सर्च वारंट जारी होने के बाद मोहखेड़ निवासी लक्ष्मण देशमुख के निवास से  उडऩदस्ता और स्थानीय टीम ने 98 नग सागौन की चरपट जब्त की है।
- बी.आर.सिरसाम, एसडीओ, दक्षिण वनमंडल
 

Tags:    

Similar News