शिवपुरी: एसएसटी एवं एफएसटी की टीम सतर्कता से काम करें बैठक में कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने दिए निर्देश
शिवपुरी: एसएसटी एवं एफएसटी की टीम सतर्कता से काम करें बैठक में कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने दिए निर्देश
डिजिटल डेस्क, शिवपुरी। शिवपुरी एसएसटी और एफएसटी टीमों को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अक्षय कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल ने निर्देश दिए हैं कि टीम सतर्कता से निगरानी करें। अपने ड्यूटी स्थल पर समय पर उपस्थित रहें। उन्होंने कहा है कि टीम के सदस्य एक दूसरे के साथ सामंजस्य बनाकर काम करें, जिससे काम में समस्या ना आए। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर अवगत करायें। विधानसभा क्षेत्र करैरा में 5 और पोहरी में 11 एफएसटी टीम गठित की गई हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने टीम के सदस्यों को सख्त निर्देश दिए हैं कि कोई भी शिकायत प्राप्त होने या किसी माध्यम से सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंचे और शिकायत की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि सभी को उनकी लोकेशन के अनुसार मैप किया गया है। सभी सदस्यों के मोबाइल में जीपीएस सिस्टम ऑन होना चाहिए। यह भी कहा कि सभी सी विजिल एप डाउनलोड करें। इसी प्रकार एसएसटी टीम के सदस्य को भी निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारियों और पुलिस की टीम में समन्वय होना चाहिए। एसएसटी की टीम नाकों पर बाहर से आने जाने वाले लोगों पर कड़ी निगरानी रखे। वहां से गुजरने वाले दोपहिया व चार पहिया वाहनों को चेक करें और यह भी ध्यान रखें कि आमजन के साथ सहजता से व्यवहार करें। किसी को कोई समस्या नहीं होना चाहिए। कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि 50 हजार से अधिक नगद राशि, अवैध शराब व हथियार आदि पर कार्यवाही करें। यदि टीम को कार्य के दौरान कोई समस्या आती है तब आर आई को सूचित करें या संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी को भी सूचना दे सकते हैं।